26 फरवरी 2021 आज का राशिफल

26 Feb Horoscope 2021: दैनिक राशिफल में सभी 12 राशियों का भविष्यफल बताया जाता है।

मेष– अचानक किसी महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिये तैयार रहें, लाभ की अपेक्षा हानि
हो सकती है, धैर्य से लाभ होगा, अधिकारी वर्ग आपकी मदद करेंगे.

वृषभ– धार्मिक गतिविधियों में रूझान बढेÞगा, दान-धर्म में धन खर्च होगा, पुरानी योजनायें फलीभूल होंगी, लाभदायक अवसर मिलेगा, संतान की चिन्ता दूर होगी.

मिथुन– संपत्ति के मामले अभी विचाराधीन रखें, तो ज्यादा ठीक रहेगा, मन प्रसन्न रहेगा, शुभ समाचारों का संचार होगा, पुराने मित्र मिलेंगे.

कर्क– परिश्रम की मात्रा में लाभ कम होगा, उच्चाधिकारियों से तनाव की संभावना है, सावधानी रखकर कार्य करना हितकर रहेगा, अतिथि आगमन होगा.

सिंह– व्यवसाय में किसी नये प्रस्ताव को स्वीकार करना होगा, अंतरंग मित्र बनेंगे, शुभ
समाचार मिलेगा, नये उत्तरदायित्वों की प्राप्ति होगी.

कन्या– मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा, श्रम की मात्रा अधिक होगी, पुरानी मित्रता उपयोगी
रहेगी, लालच न करें, आपसी बात को महत्व मिलेगा.

तुला– खानपान का विशेष ध्यान रखें, धर्म-कर्म आध्यात्म में रूचि बढेÞगी, धार्मिक यात्रा होगी, जोड़-तोड़ करना पडेÞगा, निजी कार्यों की रूपरेखा बनेगी.

वृश्चिक– अप्रत्याशित खर्चों के कारण संकट पैदा हो सकता है, जिसके कारण मानसिक
तनाव रहेगा, आजीविका के प्रयासों में सफलता मिलने का योग है.

धनु– पद के अनुरूप कार्यप्रणाली लाभदायक रहेगी, अनावश्यक वस्तुओं का संग्रह होगा, वाद-विवाद का भय रहेगा, बनते हुये कार्यों को अवरोध का सामना करना होगा.

मकर– मित्रों के साथ मेल-मिलाप बढेÞगा, मनोरंजन में समय अधिक व्यतीत होगा, भागदौड़ करना पडेÞगी, मनोवांछित सफलता मिलने का योग है.

कुम्भ– मन में किसी अज्ञात भय की स्थिति बनेगी, नये व्यापार पर गंभीरता से विचार होगा, समय के स्वरूप को देखकर कार्य करें, अधिनस्थों से विरोध हो सकता है.

मीन– कार्यस्थल में अधिकारियों से सामंजस्य बनाना पडेÞगा, यश मिलेगा, मांगलिक कार्य बनेंगे, अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें, अन्यथा नुकसान हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button