30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र चल रहा है आर.एम.ए के भरोसे 

एम.बी.बी.एस डाॅक्टर ड्यूटि समय में रहते है नदारद, मरीज हो रहे परेशान
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
30 बिस्तर का सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन इन दिनों जिम्मेदार डाॅक्टरों की लापरवाही से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। मरीज जब स्वास्थ केन्द्र पहुंचते है तो उन्हें डाॅक्टर नहीं मिलते है। जिससे मरीजो को या तो प्राइवेट चिकित्सकों के यंहा जाकर इलाज कराना पड़ता है या मजबूरी में बलौदाबाजार जाना पड़ता है। इससे लोगों का समय के साथ ही पैसे की भी बर्बादी होती है।
यँहा पदस्थ है 6 एमबीबीएस डाॅक्टर, पर मौके पर 4 ही उपस्थित, ओ भी नदारद
मिली जानकारी के अनुसार यहंा 6 एमबीबीएस डाॅक्टरों को पदस्थ किया गया है। जिनमे से एक डाॅक्टर को व्यवस्था में दूसरे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया है। वही, एक एमबीबीएस डाॅक्टर ट्रेनिंग में चले गए है। बाकि शेष 4 डाॅक्टर सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में पदस्थ है, ओ भी ड्यूटि समय में नदारद रहते है। शुक्रवार को एक मरीज ने पत्रिका को खबर दी गई। जिस पर पत्रिका संवाददाता ने अस्पताल का पड़ताल करने पहुंचे। यँहा मरीजों की संख्या तो खचाखच भरी हुई दिखी। लेकिन ड्यूटि समय में एमबीबीएस डाॅक्टर नदारद दिखे। उसके स्थान पर आर0एम0ए0 डाॅक्टर की ड्यूटि लगाई गई है। जबकि गंभीर पेंसेन्ट को आर0एम0ए0 डाॅक्टर के द्वारा इलाज नहीं किया जा सकता है। आर0ए0एम डाॅक्टर को केवल सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार के ट्रीटमेंट के लिए ही रखा गया है।
ड्यूटि समय में डाॅक्टर रहते है नदारद
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में चिकित्सा सुविधा का लाभ नहीं मिलने की वजह से मरीज बिना ईलाज कराये ही वापस जाने के लिए मजबूर हो रहे है। ऐसी स्थिति में मरीजों को निजी डाॅक्टरों या झोलाछाप से ही इलाज कराना पड़ रहा है। वही, इन दिनों गर्मी के चलते ओपीडी में मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। बावजूद इसके सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में डाॅक्टर नदारद रहते है। सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
ओपीडी में नहीं रहते एमबीबीएस डाॅक्टर
वार्ड क्र. 3 पार्षद विनोद अनंत का कहना है कि अस्पताल में पदस्थ डाॅक्टर समय में ओपीडी में नहीं बैठते है। जिससे मरीजो को घंटो तक डाॅक्टर का इंतजार करना पड़ता है। उन्होने बताया कि दांत में दर्द होने की वजह से मुझे इलाज कराने के लिए कई दिनों अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
एम0एल0सी कराने पहुंची पुलिस को घण्टो करना पड़ता है इंतजार
पुलिस चौकी लवन में जब भी किसी मामले को लेकर अपराधी या पीडि़त का मुलाहिजा कराने के लिए लाया जाता है तो एमबीबीएस डाॅक्टरों के नहीं रहने से पुलिस को घण्टो तक इंतजार करना पड़ता है।
भर्ती मरीजों को डाॅक्टर नदारद होने की वजह से रहते है परेशान
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन के 30 बिस्तर के अस्पताल में 15 बिस्तर में हमेशा मरीज रहते है, लेकिन इसके उचित एवं बेहतर इलाज के लिए जिम्मेदार डाॅक्टर ड्यूटि समय से नदारद रहते है, इस वजह से भर्ती मरीजों को समय पर छुट्टी नहीं मिल पाता है।
 झोलाछाप डाॅक्टरो को मिला फायदा
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में डाॅक्टर ना होने का लाभ नगर में संचालित बगैर डिग्रीधारी झोलाछाप डाॅक्टरों को मिल रहा है। वे भोले भाले गरीबो का इलाज कर मोटी रकम वसूली कर रहे है। साथ ही उनकी जान के साथ खिलवाड़ भी कर रहे है। लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
यंहा के डाॅक्टर अपनी मर्जी के खुद मालिक
यँहा पदस्थ डाॅक्टर ओपीडी में अपने ड्यूटि समय तक नहीं रूकते है। डाॅक्टर अपने केबिनोें में कभी समय से नहीं पहुंचते है और जब मर्जी, तब चले जाते है इसके चलते मरीजों को अस्पताल के चक्कर काटने पड़ रहे है। घंटो मरीज डाॅक्टरों के इंतजार में लाइनों में खड़े रहते हैे, लेकिन जब खड़े होने की हिम्मत नहीं होती, तो मायूस होकर अस्पताल से लौट जाते है।
क्या कहते है सीएमओ
आपके माध्यम से जानकारी मिला है, डाॅक्टर ड्यूटी समय में नहीं रहते है तो इस पर कार्रवाई किया जावेगा।
एम.पी. महेश्वर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी
जिला बलौदाबाजार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button