
रायपुरः गुरुवार को तय कार्यक्रम के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी रायपुर आए और तकरीबन पांच घंटे तक अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए। जिनमें सबसे अहम था। भूमिहीन मजदूरों के लिए न्याय योजना का शुभारंभ, अमर जवान ज्योति का शिलान्यास और नवा रायपुर में सेवाग्राम की नींव रखना। इस मौके पर राहुल गांधी के निशाने पर केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री मोदी और छद्म राष्ट्रवाद रहा। क्या हैं राहुल गांधी के इस दौरे के सियासी मायने। क्या संदेश है इसका।
जाहिर तौर पर राहुल गांधी के दौरे के बहाने छत्तीसढ़ कांग्रेस ने अपने तीन प्रमुख लक्ष्यों को एक साथ जनता के सामने रखा। न्याय योजना के जरिए राज्य सरकार ने जहां सामाजिक न्याय का मॉडल पेश किया तो नवा रायपुर में वर्धा की तर्ज पर सेवाग्राम के जरिए गांधीवादी विकास का मॉडल। सबसे अहम अमर जवान ज्योति के जरिए राष्ट्रवाद के कांग्रेसी वर्जन को सामने रखा। यही वजह है कि इस अवसर पर राहुल गांधी ने छद्म राष्ट्रवाद को लेकर केंद्र सरकार पर प्रहार किए।