

कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले में नशे के सौदागरों पर लगतार कार्यवाई की जा रही है इसी कड़ी में चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली क्षेत्र में हो रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मिले दिशा निर्देश पर आज दिनांक 03.02.2022 मुखबीर से मिली सूचना के अधसार पर दादर खुर्द स्थित देसी शराब दुकान से 01 मोटर सायसकल में 01 व्यक्ति के द्वारा भारी मात्रा में अवैध रूप से देशी प्लेन शराब बिक्री करने लेकर जा रहे थे।
चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा के नेतृत्व में दादर खुर्द स्थित देसी शराब दुकान के पास 01 मोटर सायकल में 01 व्यक्ति को पकडा गया पूछने पर उन्होंने अपना नाम (1) दिनेश पटेल पिता गणपति पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन भिलाई खुर्द रेलवे फाटक जिला कोरबा का होना बताया।
जिसमें दिनेश पटेल के कब्जे से 34 पाव देशी प्लेन मंदिरा शराब कुला 34 पाव (6.120) लीटर कीमती 2,720 रू एवं एक मोटर सायकल के कब्जे से जप्ती किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कारवाही में चौकी प्रभारी मानिकपुर मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश बैश, आरक्षक आलोक टोप्पो, आरक्षक जयप्रकाश यादव, आरक्षक रतन राठौर, आरक्षक हे राम चौहान और आरक्षक अशोक पाटले की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




