
बिलासपुर जिला में बीते तीन दिनों से बेमौसम बारिश ने ठंड के साथ बिजली आपूर्ति को भी ठप कर दिया है किन्तु बारिश इतनी भी नहीं हो रही है किन्तु नेहरू नगर डिवीजन के कर्मचारियों को कहना है की दिनभर बारिश हो रही है और हमारे पास 200 से ज्यादा शिकायते है जिसे 36 घंटे से सुलझा रहे है दरअसल इंद्र सेन नगर निगम वार्ड क्र .15 में बीते 36 घंटा से ज्यादा बिजली आपूर्ति बंद थी कारण मौसमी ब्रेकडाउन जिसको लेकर वार्डवासियों ने नेहरू नगर फ्यूज कॉल में शिकायत की हुई थी किन्तु किसी भी कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर जाकर ब्रेक डाउन को सुधारने की कोशिस नहीं इस विषय में हमारे संवाददाता रॉकी साहू ने मुख्य अभियंता से चर्चा की और बिजली की समस्या को बताया तब जाकर लाइन मेन और दूसरे कर्मचारीयो ने अननफानन में ब्रेक डाउन को सुधारने की कवायद शुरू की .इसके पहले तो नेहरू नगर डिवीजन के अनुसार बिलासपुर में मूसलाधार बारिश हो रही है और उनकी टीम ब्रेक डाउन को दूर कर पाने में अक्षम है .हैरानी की बात है की लाइन मेन देवांगन तेज बारिश होने की बात कहते रहे बिना समझे की एक पत्रकार से चर्चा कर रहे है की ब्रेक डाउन ठीक करने में देरी क्यों हो रही है .अब डिवीजन के कर्मचारियों का रवैया ऐसा है कि जनता की समस्या को सुलझाना तो दूर समझने की कोशिस भी नहीं करते जिसको डिविजन हेड को समझना होगा मौसम ठंडा है किन्तु बारिस इतनी भी तेज नहीं की फ्यूज या ब्रेक डाउन को दूर न किया जा सके .संवाददाता रॉकी साहू की रिपोर्ट



