
’36 वादों की बिसात.. किसकी शह, किसको मात? 2023 में कांग्रेस की वादाखिलाफी को मुद्दा बनाएगी बीजेपी
रायपुरः आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो चली है। बीजेपी-कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री भूपेश खुद मोर्चा संभालते हए सभी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जमीनी फीडबैक ले रहे हैं तो अब बीजेपी भी बूथ स्तर पर उतरकर सरकार की घेराबंदी करेगी। नई स्ट्रेटजी के तहत कांग्रेस की वादाखिलाफी को मुद्दा बनाएगी बीजेपी पार्टी ने अपने सभी मोर्चा ओर प्रकोष्ठ को इसकी तैयारी में लगा दिया है। एक ओर बीजेपी, कांग्रेस के 36 चुनावी वादों को लेकर जनता के बीच जाने की तैयारी में जुटी है। तो कांग्रेस ने सवाल दागा है कि बीजेपी पहले बताए कि उसने अपने 15 साल के कार्यकाल में कितने वादे पूरे किए?
कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही मिशन 2023 के लिए पूरी तरह से जमीन पर एक्टिव हो चुके हैं। विपक्ष एक बार फिर अधूरे वादों की लिस्ट लेकर सत्तापक्ष को घेरने मैदान में उतरने जा रही है। बीजेपी विधानसभा से लेकर बूथ स्तर तक न केवल प्रदर्शन करेगी। बल्कि जनता को कांग्रेस की वादाखिलाफी से अवगत भी कराएगी। नई स्ट्रेटजी के तहत बीजेपी ने अपने सभी मोर्चा और प्रकोष्ठ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
वैसे चुनावी वादों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष पहली बार आमने-सामने नहीं आए हैं। वक्त और नजाकत देख बीजेपी कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी को मुद्दा बनाकर घेरती आई है । तो कांग्रेस दावा करती रही है कि सरकार बनने के बाद 36 में से अधिकतर वादे पूरे किये हैं। कुल मिलाकर वादों की कसौटी पर सियासी बिसात बिछ चुकी है। किसकी शह और किसकी मात होती है।