
रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र से डीजल चोरी का एक बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम कठली स्थित एक ढाबा के सामने खड़े दो ट्रेलर वाहनों से अज्ञात चोरों ने 552 लीटर डीजल उड़ा लिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आर्शीवाद बिल्डकॉन में मैनेजर के पद पर कार्यरत मोहिल सेठी ने पुसौर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी एनटीपीसी लारा से अम्लीडीह (गिधौरी) तक फ्लाई ऐश ट्रांसपोर्ट का कार्य करती है। 7 अक्टूबर की रात करीब 11 बजे दोनों ट्रेलर एनटीपीसी लारा से रवाना हुए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब डेढ़ बजे चालक ग्राम कठली के पास एक ढाबा में खाना खाने के बाद वाहन खड़ा कर सो गए। सुबह जब वे उठे, तो पाया कि एक ट्रेलर से 302 लीटर और दूसरे से 250 लीटर डीजल चोरी हो चुका है। चोरी गए कुल 552 लीटर डीजल की कीमत लगभग 52 हजार रुपये आंकी गई है।
फिलहाल पुसौर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके।