
जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में एक दर्दनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. एक 58 साल की मानसिक दिव्यांग महिला के साथ युवक ने हैवानियत की है. आरोपी युवक ने महिला से दिल्ली के निर्भया कांड जैसी वारदात को अंजाम दिया. महिला से बेरहमी से रेप के बाद उसकी हत्या कर रदी गई. पुलिस जांच के मुताबिक महिला के विरोध करने पर आरोपी युवक की दरिंदगी और बढ़ गई. आरोपी ने महिला को घसीटते हुए दूर ले गया. इसके बाद महिला के साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसके निजी अंगों में रॉड डाल दिया. इतना ही नहीं पत्थर और लात घूसों से महिला की पिटाई भी की. इसके चलते महिला की मौत हो गई.
जांजगीर के डभरा थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग महिला सड़क किनारे ही सोया करती थी. बीते 6 अप्रैल की सुबह महिला को गंभीर हालत में लोगों ने सड़क किनारे पड़ा देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. महिला के शरीर पर जगह-जगह चोंट के निशान थे. स्थानीय लोग ही उसे पास के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसा मानकर मामले की जांच शुरू की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट ने पुलिस के होश उड़ा दिए. इसमें महिला के साथ बेरहमी से दुष्कर्म और उसके बाद मारपीट कर हत्या का खुलासा हुआ. सीसीटीवी में आरोपी महिला के बाल पकड़कर उसे खींचता नजर आ रहा है.
सीसीटीवी की जांच में हैवानियत करता दिखा आरोपी
डभरा पुलिस के मुताबिक रेप व हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई. एक कैमरे में आरोपी की वारदात करते वीडियो पुलिस को नजर आई. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि आरोपी युवक का नाम किशन है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने पूछताछ में वारदात करना कबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि महिला रेप करने का विरोध कर रही थी, जिसके चलते उसने महिला को मार डाला. पुलिस ने बीते शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार किया. जरूरी पूछताछ के बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.