
दौड़ते भागते कलेक्ट्रेट पहुंची यहाँ की महिलाए,साहब हमारा वर्षों से बना आशियाना बचा लो
48 घंटे के भीतर मकान खाली करने रेलवे का नोटिस महिलाएं पहुंची कलेक्ट्रेट
रायगढ़।रेलवे विभाग द्वारा प्रेम नगर निवासियों को 48 घंटे के भीतर मकान खाली करने और निर्माण कार्य रोकने का नोटिस जारी किया गया है। जिसके संबंध में आज दर्जनों की संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां मोहल्ले वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मकान से बेदखल न करने और बेदखल किया जाता है, तो उसके बदले में मकान प्रदान करने की मांग की है।
48 घंटे के भीतर मकान खाली करने रेलवे ने दिया है नोटिस
जानकारी के अनुसार, रेलवे लाइन के नीचे और कलेक्ट्रेट के सामने प्रेम नगर में कई परिवार 40-50 वर्षों से निवासरत है। लेकिन अभी रेलवे द्वारा रेलवे कॉरिडोर को बढ़ाया जा रहा है और चौथी लाइन का निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। जिसके लिए रेलवे विभाग की ओर से प्रेम नगर में रहने वाले लोगों को 48 घंटे के अंदर मकान खाली करने और निर्माण कार्य रोके जाने का नोटिस जारी किया गया है।
आखिर हम जाएं कहां साहब हमारा वर्षों का बनाया हुआ आशियाना यूं ही टूट जाएगा आपकी हमारा व्यवस्था करें
कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने ज्ञापन में बताया है कि विगत 40- 50 वर्षों से वे वार्ड क्रमांक 27 प्रेम नगर में निवासरत है। सभी झोपड़ी नुमा मकान बनाकर परिवार सहित मजदूरी कर अपना पालन पोषण करते हैं। उन्होंने बताया है की प्रेम नगर मोहल्ले में निर्मित मकान का विगत 25 वर्षों से नल कर, जलकर एवं संपत्ति कर नियमित रूप से पटाते आ रहे हैं। महिलाओं ने कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वह सभी गरीब एवं मजदूर परिवार के सदस्य हैं,उनके पास इतना रकम नहीं है कि वह उक्त मकान को खाली कर दूसरे मकान लेकर रह सके। मोहल्ले वासियों ने कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें बेदखल ना किया जाए और अगर उन्हें बेदखल किया जाता है तो उनके लिए मकान की व्यवस्था की जाए।
