बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 टन विस्फोटक सामग्री के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जब्त विस्फोटक की कीमत 25 लाख 50 हज़ार बताई जा रही है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की बारीकी से जांच में जुट गई है. जल्द ही बड़े खुलासे होने के आसार हैं। एक ट्रक बेमेतरा से सिंगरौली और दूसरा विशाखापत्तनम से सिंगरौली जा रहा था।
बता दें कि, 60 टन विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार 2 आरोपी झारखंड पलामू और एक आरोपी सोनभद्र उत्तर प्रदेश के हैं. जानकारी के अनुसार, 2 ट्रकों में अमोनियम नाइट्रेट का अवैध तरीके से परिवहन किया जा रहा था. एक ट्रक बेमेतरा से सिंगरौली और दूसरा विशाखापत्तनम से सिंगरौली जा रहा था।
वहीं जब पुलिस ने आरोपियों से वैध दस्तावेज पेश करने कहा तो उनके पास कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं था. जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है.