60 वर्षीय व्यक्ति ने दो महिलाओं और एक किशोरी पर फेंका तेजाब, जानें क्या है पूरा मामला

कैलाशपुरी (Kailashpuri) इलाके में शुक्रवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान बच्चों की लड़ाई से नाराज एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने दो महिलाओं और एक किशोरी पर कथित तौर पर तेजाब (acid) फेंक दिया। सर्किल अधिकारी Circle Officer (City- नगर) राकेश कुमार सिंह (Rakesh Kumar Singh) ने कहा कि तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे खतरे से बाहर हैं। राकेश कुमार सिंह (Co Rakesh Kumar Singh) ने कहा कि आरोपी आशुतोष त्रिपाठी उर्फ गुल्ली (Ashutosh Tripathi aka Gulli) अपने घर के बाहर सड़क पर क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इस मैच में आशुतोष त्रिपाठी के परिवार के सदस्य भी खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। सीओ राकेश कुमार सिंह ने कहा कि लड़ाई बढ़ने पर त्रिपाठी अपने घर में रखी तेजाब की बोतल ले आए और घर के बाहर बैठे पड़ोसियों पर फेंक दिया। इस दौरान दो महिलाओं और एक किशोरी इसकी चपेट में आ गई। पीड़ित महिला का बच्चा भी इस मैच में खेल रहा था। पीड़ितों की पहचान रानी सिंह (39) और उनकी बेटी लक्ष्मी सिंह (17) और शोभा सिंह (70) के रूप में हुई है। सीओ ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने कहा कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button