
रायगढ़ रायगढ़ के युवा नेता आशीष शर्मा को कांग्रेस के प्रति निष्ठा और उनकी मेहनत कर्तव्य से आज प्रदेश के मंत्री पीएस सिंह देव द्वारा नई जिम्मेदारी दिया गया इनके अलावा जिले के अनन्य कई कार्यकर्ताओं को भी के मेहनत लगन का फल मिला बता दें कि भारतीय खाद्य एवं संरक्षा मानक प्राधिकरण के प्रतिनिधी सदस्य के रूप में हर ज़िले से 6 सदस्यो की नियुक्ति की जानी थी.जिसमें माननीय स्वास्थ्य मंत्री छ्ग शासन टी एस सिंहदेव के द्वारा नगर निगम रायगढ़ शहर से
यह जिम्मेदारी पार्टी के युवा कार्यकर्ता आशीष शर्मा व अजय खत्री को दी गई है। आशीष शर्मा पत्रकार नवरत्न शर्मा के छोटे भाई और कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं।
वहीं रायगढ़ जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से विरेंद्र शाह लैलुंगा,सोनाली शर्मा कापू,कांति सिंह सारंगढ़,गोपाल बाघे सांरगढ़ की नियुक्तियां की गई है।