बालू पर सख्ती की आड़ में अवैध वसूली की तैयारी :- महामंत्री द्वय जिला भाजपा

काँग्रेस बातये किसके आदेश पर हुए बालू के दाम चार गुना ?

नीलामी हो चुके बालू घाटों शुरू नही किये जाने के पीछे कौन सी कहानी ? महामंत्री

रायगढ :- जिले में दर्जनों बालू घाटों की नीलामी हो चुकी लेकिन इन बालू घाटों को अब तक शुरू नही किये जाने के पीछे नापाक मंशा पर सवाल उठाते हुए जिला भाजपा महामंत्री अरुण धर दीवान व सतीश बेहरा ने
जिले में अवैध बालू का कारोबार काँग्रेस से जुड़े लोगों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है l इनके रसूख के सामने प्रसाशन नतमस्तक रहता है l
रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर मुख्यमंत्री की सख्ती का बदला ठेकेदार ट्रांसपोर्टर व अधिकारी एक साथ मिलकर आम जनता से ले रहे है l नीलामी किये गए बालू घाटों को अब तक शुरू नही किये जाने के मामले में काँग्रेस सरकार की मंशा को भाजपा नेताओं ने संदेह के कटघरे में खड़ा किया है l भाजपा नेताओ ने सवाल करते हुये पूछा कि काँग्रेस स्पष्ट करे कि अचानक ऐसा क्या हुआ बालू के दाम चार गुना हो गए ? प्रशासन की कार्यवाही की वजह से बालू की आपूर्ति ठप्प होने से निर्माण कार्य रूक गए जिससे विकास कार्य प्रभावित हों रहे है l जिले भर में बालू परिवहन में लगी 300 वाहने खड़ी हो गई और इस पर आश्रित दो हजार लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट उत्पन्न हो गया l यह कार्यवाही ऐसे समय मे की गई जब लंबे समय में बाद निर्माण कार्यो में गति आई है l लोडिंग व रॉयलटी का मूल्य दुगुना कर दिया गया है l वर्तमान में कोई सरकारी शुल्क नही बढ़ाया गया तब बालू का मूल्य तीन चार गुना क्यो हो गया इसके लिए कौन जवाबदार होगा इसका जवाब भी जनता चाहती है l ऐसे कार्यवाही से मुनाफ़ा खोरी बढ़ेगी साथ ही बालू में भी गब्बर सिंह टैक्स वसूलने की तैयारी चल रही है l भाजपा सरकार का कार्यकाल याद दिलाते हुये अरुण धर दीवान व सतीश बेहरा ने कहा कि भाजपा शासन में रेत के मनमाने मूल्य को नियंत्रित करने के लिये ही पंचायतों में घाटों की नीलामी की गई थी ताकि आम आदमी को सस्ती दरों पर बालू आसानी से मिल सके l काँग्रेस सरकार प्रशासन के जरिये कुछ समय के लिये इस तरह की सख्ती दिखाकर अवैध खनन की आड़ में अवैध वसूली करने की तैयारी कर रही है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button