
तीन माह के बेटे को छोड़कर महिला ने की आत्महत्या, कमरे में मिली लाश
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को फंदे से उतारा. । मृतका के पति शिवदानी राणा ने बताया कि रविवार को अपनी साली संगीता कुमारी का रिश्ता तय करने तिलैया जाने वाले थे तो पत्नी भी अपने मायके जाने का जिद करने लगी.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. महिला का तीन माह का मासूम बेटा भी है. महिला के पति ने बताया कि कि बजगुंदा मिस्त्री टोला निवासी शिवदानी राणा की पत्नी रेणु देवी 25 वर्ष रविवार दोपहर खाना खाने के बाद अपने तीन माह के बच्चे को लेकर कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. कुछ देर बाद बेड रूम बच्चे की रोने की आवाज आई तो घर के अन्य सदस्यों ने दरवाजा खटखटाया. पर कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन दरवाजा तोड़ कर अंदर गए तो देखा कि रेणु गमछा के सहारे फंदे में लटकी हुई थी.
सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को फंदे से उतारा. । मृतका के पति शिवदानी राणा ने बताया कि रविवार को अपनी साली संगीता कुमारी का रिश्ता तय करने तिलैया जाने वाले थे तो पत्नी भी अपने मायके जाने का जिद करने लगी. पर बच्चा काफी छोटा होने की वजह से साथ ले जाने से इनकार कर दिया. जिससे गुस्सा होकर महिला ने फंसी लगा ली.