
7 मोटर साईकिल के साथ 2 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आप की आवाज
*महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही*
*चोरी के मोटर सायकल बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते 2 आरोपी गिरफ्तार*
*दोनो आरोपियो से चोरी हुए 07 नग अलग अलग मोटर सायकल बरामद*
महासमुंद = पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (IPS) के द्वारा महासमुन्द जिले के चोरी, नकबजनी, अवैध मादक पदार्थ बिक्री, सहित मोटर सायकल चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु थाना/चैकी प्रभारी को निर्देशित किया गया था। जिस पर थानों की टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरी की पता तलाश की जा रही थी कि दिनांक 02.09.2022 को मुखबिर से सूचना मिली कि 02 व्यक्ति जगदीशपुर रोड ओव्हरब्रीज के नीचे बसना मे चोरी की मोटर सायकल को बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश मे है। उक्त सूचना पर थाना बसना की टीम द्वारा मुखबीर सूचना एवं उनके निशानदेही पर मौका पहुचकर ओव्हरब्रीज के पास पहुच कर घेराबंदी कर *02 व्यक्ति को पकड़ा गया। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम (01) बिसीकेसन सारथी पिता मोहित सारथी जाति घसिया उम्र 28 साल साकिन तिलंजनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 तथा (02.) प्रदीप गिरी पिता जलंधर गिरी उम्र 28 साल साकिन तिलंजनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0 का निवासी होना बताये। संदेही बिसीकेशन सारथी जो एक बिना नंबर HF डिलक्स मोटर सायकल मे था तथा उसका साथी प्रदीप गिरी एक बिना नंबर भ्थ् डिलक्स मोटर सायकल के साथ मिला जिसके संबंध मे पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगें संदेह होने पर बारिकी से पूछताछ करने पर उक्त मोटर सायकल को चोरी का होना बताये कि उक्त दोनो मोटर सायकल को चोरी कर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे थे इसके अलावा अन्य मोटर सायकल भी चोरी किये है जो अपने घर मे छुपा कर रखे है बताने पर आरेपियो से 01 नग CT110 बिना नंबर ग्रे रंग, 01 HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GH 6040, 01 नग बिना नंबर HF डिलक्स, 01 नग बिना नंबर काला रंग का हीरो स्प्लेंडर, 01 नग पैसन प्रो काले रंग का क्रमांक CG 06 GN 7203, 01 नग काला रंग का एक्टीवा क्रमांक CG 04 MA 3138 तथा 01 नग काला रंग का एक्टीवा बिना नंबर आरोपियों के कब्जे से कुल 07 नग विभिन्न मोटर सायकल जप्त किया गया । आरोपीयों से पूछताछ पर बताये कि दोनो साथ मिलकर वाहन मोटर सायकल पैशन प्रो को पिथौरा तथा शेष वाहनो को सरायपाली के शराब दुकान के पास तथा पदमपुर रोड से चोरी करना बताये है। जुमला कीमति करीबन 2,50,000/- रूपये आरोपियों के कब्जे से जप्त कर थाना बसना में इस्तगाशा क्रमांक 01/2022 धारा 41(1+4)जाफौ0, 379 भादवि0 के तहत् कार्यवाही की गयी। *यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल (IPS) के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन मे थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर सउनि. विजय मिश्रा, प्रधान आरक्षक कमलेश ध्रुव, आरक्षक किशोर साहू, सूरज निराला, नरेश बरिहा, धनाराम कुर्रे द्वारा की गई ।*
*गिरफ्तार आरोपी-*
*01. बिसीकेसन सारथी पिता मोहित सारथी जाति घसिया उम्र 28 साल साकिन तिलंजनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0।*
*02. प्रदीप गिरी पिता जलंधर गिरी उम्र 28 साल साकिन तिलंजनपुर थाना सांकरा जिला महासमुंद छ0ग0।*
*जप्त सामग्री:-*
*(01.) CT110 बिना नंबर ग्रे रंग का चेचिस MBLHA10AMD9B10073 इंजन नंबर HA10EJD9B13337 कीमती 30000 रूपये।*
*(02.) मोटर सायकल HF डिलक्स क्रमांक CG 06 GH 6040 कीमती 60000 रूपये।*
*(03.) बिना नंबर HF डिलक्स मोटर सायकल जिसका चेचिस नंबर MBLAR239J4J06257 इंजन नंबर HA11TNJ4J12709 कीमती 60000 रूपये।*
*(04.) एक बिना नंबर काला रंग का हीरो स्प्लेंडर जिसका चेचिस नंबर MBLHA10AMD9B10073 इंजन नंबर HA10EJD9B13337 कीमती 30000 रूपये।*
*(05.) एक पैसन प्रो काले रंग का क्रमांक CG 06 GN 7203 कीमती 30000 रूपये।*
*(06.) एक काला रंग का एक्टीवा क्रमांक CG 04 MA 3138 कीमती 20000 रूपये ।*
*(07.) एक काला रंग का एक्टीवा बिना नंबर जिसमे इंजन नंबर JF50E83101020 कीमती 20000/- रूपये ।*