7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म वैदेही…होटल साई श्रद्धा में रखी प्रेस कॉन्फ्रेंस

रायगढ़ / आज 28 फरवरी मंगलवार को होटल साई श्रद्धा में छत्तीसगढ़िया मूवी वैदेही की पूरी स्टार कास्ट आई हुई थी अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए, जहां पत्रकार वार्ता रखी गई थी।
सिद्धेश्वरम मूवी एंड एंटरटेनमेंट, 24 फ्रेम्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई गई, नारी के त्याग और तपस्या पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म को बनाया गया है। महिला सशक्तिकरण पर फिल्म को दर्शाया गया है सभी क्षेत्रों पर नारियों का जहां परचम लहरा रहा है जो फिल्म में अभिनेत्री ने अपने किरदार पर बखूबी निभाया है।
जिसमें दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलेगा जो फिल्मों में राम और वैदेही के साथ शंकर के किरदार पर फोकस किया गया है। इन्हीं के इर्द-गिर्द फिल्म की कहानी नजर आएगी।

वैदेही मूवी के निर्माता और लेखक द्वारा आज के दौर में कुछ नया और कुछ अलग दर्शकों को दिखाने का प्रयास किया गया है पूरे परिवार के साथ पिक्चर को देखा जा सकता है। छत्तीसगढ़ के सभी सिनेमाघरों में 7 अप्रैल को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button