
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर।अष्टभुजा माता आदि शक्ति काली दाई जिसे, भगवान शंकर ने तंत्र दीक्षा दी. इसे ही परेतीन दाई के रूप में ईसथानीय निवासी पूजते हैं.
यह प्रतिमा साथ पाखर घाट (सप्त मातृका/सत बहानिया), खारुन नदी के एनीकेट से स्थानीय लोगों के द्वारा निकाला गया.
मूर्ति पीतल या अष्टधातु की प्रतीत होती है.
पं. राम शर्मा ने मूर्ति की प्राचीनता पता करने व सुरक्षा हेतु पुरातत्व विभाग छ. ग. शासन के अधिकारी को विधायक प्रतिनिधि डा. गोपाल दीवान जी के व स्थानिक नागरिकों के समक्ष सौपा गया.
और प्रतिमा पूजा पाठ कर मुजगहन- सेजबहार थाना की टीम की देख रेख मे सुरक्षित तरीके से संस्कृति व पुरातत्व विभाग भेजा गया.
आगामी नवरात्रि तक स्थानीय पाच गाव के नागरिकों व जन प्रतिनिधित्व मे देवी पूजा की व्यवस्था का विचार किया जा रहा है.