
दिनेश दुबे 9425523686
आप की आवाज
आठ नक्सलियों को ढेर करने वाली टीम में शामिल नवागढ़ टी आई अजय सिन्हा को मिलेगा वीरता पदक
बेमेतरा===नवागढ़ टी आई अजय सिन्हा ने वर्ष 2018 में बीजापुर पदस्थापना के दौरान तिमनेर के जंगलों में जान जोखिम में डालकर नक्सलियो से मुकाबला वाली टीम में शामिल हुए, टीम ने 6 महिला एवम दो पुरुष नक्सलियों को मार गिराया था ,उनसे हथियार व विस्फोटक सामग्री बरामद किया था, बैलाडीला के पहाड़ी न 10 डिपोजिट एवम बीजापुर जिले के ग्राम तिमनेर के बीच जंगल मे दिनाँक 19 जुलाई 2018 को हुए मुठभेड़ में अपनी जान की परवाह नही करते हुए टीम ने 8 नक्सलियों को ढेर किया व 2 इंसास रायफल, 2 नग 303 रायफल ,2 नग 315 बोर रायफल,1 नग पेन गन 1 नग टिफिन बम एक किलोग्राम, पिट्ठू बैग दैनिक उपयोग की सामग्री, सहित अन्य सामग्री बरामद किया था, टीम में शामिल सिन्हा को इस बहादुरी के लिए वर्ष 2022 के लिए जारी राष्ट्रपति वीरता पदक पुरुस्कार में छत्तीसगढ़ की सूची में अग्रिम पंक्ति में शामिल किया गया है, वर्तमान में नवागढ़ टी आई के पद पर पदस्थ सिन्हा को राष्ट्रपति वीरता पदक के लिए चयनित होने पर नवागढ़ में आमलोगों में हर्ष है।