अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

मोबाइल वेन से 8500 लोगों को मिला इलाज का लाभ

शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत सीएम ने की निगम प्रशासन से चर्चा
स्वच्छता गीत का सीएम बघेल ने किया विमोचन

रायगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ प्रवास के दौरान शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के संबंध में निगम प्रशासन से चर्चा की। इस दौरान निगम कमिश्नर आशुतोष पांडेय ने अब तक 8500 लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। इसी तरह प्रवास के दौरान सुघ्घर रायगढ़ स्वच्छता गीत का सीएम बघेल ने विमोचन किया।

1 नवंबर 2020 से प्रदेश में शहरी स्वास्थ्य लाभ योजना के तहत मोबाइल वेन से लोगों को इलाज सुविधा देने प्रदेश सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही है। रायगढ़ नगर निगम में 4 मोबाइल वेन के माध्यम से 2 नवंबर से योजना का शुभारंभ हुआ। रायगढ़ प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने शहरी स्वास्थ्य योजना के संबंध में कमिश्नर आशुतोष पांडेय एवं एमआईसी सदस्य कमल पटेल से चर्चा की। कमिश्नर पांडेय ने बताया की मोबाइल वेन प्रतिदिन चार अलग-अलग वार्डो में लगाया जाता है। 48 वार्ड होने के कारण हर पांचवें दिन मोबाइल वेन 1 वार्ड में उपलब्ध हो पाता है। इससे अब तक लगभग 8500 लोगों को इलाज की सुविधा मिली है। प्रतिदिन औसतन चारों वेन से करीब 300 लोग इलाज कराने पहुंचते हैं। मोबाइल वेन में खून, यूरिन के साथ बीपी शुगर एवं अन्य बीमारियों की मुफ्त जांच के साथ इलाज की सुविधा मिलती है। यहां इलाज कराने वाले लोगों को निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाती है। लोगों ने शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना इलाज व्यवस्था को सरकार की सराहनीय कार्य करार दिया है।

स्वच्छता गीत की सीएम ने की तारीफ
रायगढ़ प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने संबलपुरी गोठान लोकार्पण कार्यक्रम में सुघ्घर रायगढ़ स्वच्छता संदेश गीत का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने गीत की तारीफ करते हुए इसे प्रदेश मॉडल के रूप में विकसित करने की बात कही। स्वच्छता गीत को शहर के गायक दीपक आचार्य व सुरभि टहनगुरिया सराफ ने अपना स्वर दिया है। गीत को संतोष शर्मा,अजय पटनायक ने लिखा है। इसमें मिनकेतन डनसेना एवं विजय शर्मा का भी विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button