95 करोड़ की लागत से 813 स्कूलों का मरम्मत और 50 अतिरिक्त कक्ष का हुआ निर्माण


*शाला प्रवेश उत्सव के साथ ही नए भवनों में लगेगा स्कूल*
*रैंप और किचन शेड तथा शौचालय का हुआ मरम्मत*
बेमेतरा= जिले में 2 वर्ष के भीतर वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023 24 में समग्र शिक्षा मद तथा मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत इसके अलावा जिला खनिज मद से जिले के वर्षो पुराने स्कूलों को जीणोद्धार एवम अतिरिक्त कक्ष निर्माण के साथ नए स्वरूप में तैयार किया गया है। इस सत्र से जिले के सभी स्कूलों में 26 जून से शाला प्रवेश उत्सव के साथ ही स्कूलो का संचालन शुरू हो जाएगा।

        बीते दो वर्षों में राज्य शासन के द्वारा स्कूल भवन मरम्मत एवं नए कक्ष निर्माण के लिए  बेमेतरा जिले को करीब 100 करोड रुपए की राशि शासन ने स्वीकृत की जिसमें से 769 स्कूल भवन का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा लगभग  50 से अधिक अतिरिक्त कक्ष का भी निर्माण किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आर ई एस के ईई महाजन बांधडे ने बताया कि मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना एवम समग्र शिक्षा मद अंतर्गत जिले के 899 स्कूल भवनों के रिपेयरिंग तथा अतिरिक्त भवन निर्माण के लिए शासन से 84 करोड़ 23 लाख  रुपए स्वीकृत हुआ था जिसमें से 769 स्कूलों का निर्माण और मरम्मत कार्य पूरा हो चुका है तथा 44 स्कूल भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त नए कक्ष का  निर्माण कार्य स्वीकृत राशि में शामिल है इसी तरह समग्र योजना के अंतर्गत 262 स्कूल भवन के जीर्णोद्धार कार्य  के लिए 11 करोड़ 10 लाख रुपए स्वीकृत हुआ था जो की पूर्ण कर लिया गया है  श्री बांधडे ने दावा किया है कि शाला  प्रवेश उत्सव के पूर्व जिले के सभी प्राथमिक मिडिल, हाई एवम हायर सेकेंडरी स्कूल भवनो का मरम्मत कार्य पूर्ण हो जाएगा।

अतिरि कक्ष निर्माण में बनाया गया वाटर हार्वेस्टिंग

शासन एवं कोर्ट के निर्देशों के निर्देश पर  नए भवनों के निर्माण में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ भवन का निर्माण होने लगा है आर ई एस विभाग के द्वारा जिले में बनाए गए करीब 50 अतिरिक्त स्कूल भवनो में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी लगाया गया है इससे भूमिगत जल स्रोतों में वृद्धि होगी और वर्षा का जल एक नियत स्थान पर एकत्र हो सकेगा शासकीय स्कूल भवनों में विशेष कर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बन जाने से ग्रामीण क्षेत्र स्कूल भवन की  आसपास की भूमि बरसात सीजन में रिचार्ज होगा।

शौचालय और किचन शेड का हुआ मरम्मत

जिले के जर्जर हो चुके स्कूल भवनों के लिए शासन से राशि स्वीकृत होने पर स्कूलो में विशेष रुप से व्हाट्सएप पूर्व बने शौचालय और किचन शेड का  मरम्मत किया गया है इससे स्कूल संचालन और मध्यान भोजन पकाने के लिए रसोइयों को भी अब विशेष सुविधा उपलब्ध हो सकेगा आर ई  एस ईई महाजन बांधडे ने बताया कि स्वीकृत सभी मरम्मत योग्य स्कूलों में विशेष कर किचन शेड के साथ ही साथ शौचालय का विशेष रूप से मरम्मत कार्य किया गया है और स्कूलों का रंग रोगन कर स्कूल भवनों को पूरी तरह से उपयोगी बनाकर भवन संस्था प्रभारी को हैंड ओवर कर दिया गया है।

जिले के सभी स्कूलों में बनाया गया है रैंप

जिले में समग्र शिक्षा मद एवं मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत बेमेतरा जिले के लगभग 1000 पुराने स्कूल भवनो का मरम्मत कार्य किया गया है जिसमें सभी स्कूलों में विशेष कर रैंप का निर्माण किया गया है ताकि स्कूल में आने जाने की सुविधा सभी वर्ग के स्कूली छात्र-छात्राओं को मिल सके श्री बांधडे ने बताया कि सैकड़ो स्कूल में रैंप ही नहीं था जहां पर नए सिरे से रैंप का भी निर्माण किया गया है ताकि विद्या अध्ययन करने स्कूल में आने वाले स्कूली बच्चों को शासन की योजनाओ का विशेष रूप से लाभ मिलसके।

वर्जन

शासन के द्वारा बेमेतरा जिले के स्कूल भवनों के लिए स्वीकृत किए गए मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिसमें मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना समग्र शिक्षा मद अंतर्गत सभी प्राथमिक मिडिल, हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल भवनों का मरम्मत कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अतिरिक्त नए कक्ष का निर्माण कार्य प्रगति पर है इसके अलावा  आत्मानंद स्कूल दाढ़ी एवम मारो का मरम्मत निर्माण कार्य 30 जून तक हर हाल में पूर्ण हो जाएगा । 44 भावनो का मरम्मत कार्य प्रगति पर है जो कि इस माह के अंत तक हरहाल पूरा कर लिया जाएगा ।
महाजन बांधडे
आए ई एस ईई,बेमेतरा
वर्जन
26 जून को शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा स्कूलों के मरम्मत के लिए दो कार्य एजेंसियां लगी हुई है जिसमें गृह निर्माण मंडल और आर ई  एस विभाग है दोनों विभागों को कुछ दिनों पूर्व कलेक्टर साहब के द्वारा पत्र भी जारी किया गया था की मरम्मत कार्य शीघ्र  पूर्ण करने आर ई एस विभाग का 99% काम पूरा हो चुका है और गृह निर्माण मंडल का कुछ कार्य बचा हुआ है दोनों कार्य एजेंसियों ने हर हाल में शाला प्रवेश उत्सव के पूर्व निर्माण कार्य पूर्ण कर लेने का आश्वासन दिए हैं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल  ग्राम पंचायत कठौतिया में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे और जनता के द्वारा सभी निर्वाचित पंचायत से लेकर जिला पंचायत सदस्य और विधायकों को साला प्रवेश उत्सव में आमंत्रित किया जाएगा शाला  प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान पाठ्य पुस्तक तथा शाला गणवेश भी स्कूली बच्चों को वितरित किए जाएंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी कमल कपूर बेमेतरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button