
करवाचाैथ पूजा की रात सो रही थी पत्नी नींद खुली तो देखा…फांसी पे लटकता पति
सिरौल कालोनी में सोमवार को तड़के युवक फांसी पर लटका मिला। युवक ने करवाचौथ वाली रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह रात में सामान्य था और खाना खाकर सोया था। शुरुआती जांच में युवक की आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल सका है। सिरौल थाना पुलिस ने घरवालों की सूचना पर मर्ग कायम कर लिया है।
सिरौल निवासी मोहर सिंह पुत्र बेदरी सिंह पेशे से हलवाई है। रात को बाजार से घर लौटा। करवाचौथ पर बच्चों के साथ उसने खान खाया और सोने के लिए चला गया। पत्नी भी सो गई। तड़के पांच बजे के लगभग पत्नी की आंख खुली। पति को कमरे में नहीं देखकर, उसे लगा कि टायलेट गए होंगे। वह पति को देखने के लिए कमरे से बाहर आई। घर के आंगन में लोहे के टट्टर से पति को फांसी पर लटका देखकर स्तब्ध रह गई। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी भी आ गए। आनन-फानन में युवक के गले में कसा फांसी का फंदा काटकर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मोहर सिंह की सांसें थम चुकीं थीं। हलवाई के फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक का शव डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। युवक के आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। घरवालों ने अभी मृतक के आत्महत्या करने के संबंध में पुलिस को कुछ नहीं बताया है।