
जशपुरनगर 12 नवम्बर 2021/ कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर ने विगत दिवस कलेक्टोरेट मंत्रणा कक्ष में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण के संबंध में बी.एल.ई. की बैठक ली। और प्राथमिकता से लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार, सूचना प्रौद्योगिकी के ई-जिला प्रबंधक श्री निलांकर वासु सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।














