कांग्रेस का जनजागरण अभियान:निकाली पदयात्रा एंव किया विरोध प्रदर्शन
शहबाज़ आलम @आपकी आवाज़
कोरिया/बैकुन्ठपुर:

कांग्रेस की जनजागरण अभियान की शुरुआत आज पद यात्रा के माध्यम से राजीव भवन(जिला काँग्रेस कार्यालय) से होते हुए शहर के ह्रदय स्थल घडी चौक ,बाजारपारा ,महलपारा होते हुए राजीव भवन तक निकाली गयी ,जनजागरण अभियान के तहत
प्रदेश कांग्रेस कमिटी के निर्देशन पर कोरिया जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष श्री नज़ीर अज़हर के नेतृत्व मे भाजपा की गलत नीतियों एवं कमरतोड़ मंहगाई के विरोध मे विरोध प्रदर्शन एंव पद यात्रा निकाली गई.. अपने वक्तव्य में श्री अज़हर नें मोदी सरकार पर जम कर हमला बोला और केंद्र की भाजपा सरकार की नीति को किसान विरोधी, गरीब विरोधी, नीति बताया सरकार रोज पेट्रोल डीज़ल एंव खाद्य तेलो के दाम में बढ़ोतरी कर के गरीब के खानों से ,किसान के ट्रैक्टर से तेल निकालने का काम कर रही है महंगाई से तंग आ चूकी जनता त्राही त्राही कर रही है लेकिन भाजपा की केंद्र मे बैठी सरकार को ग़रीब जनता से कोई सरोकार व मतलब नही… वो केवल व केवल अपना जेब भरने मे लगी है
कोरिया कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता ने अपने वक़्त्व में कहा की भाजपा जिस वादे और वचन से सत्ता मे आई है वह अपने सारे ग़रीब जनता से किए हुए वादों को बिलकुल भूल चुकी है …जनता को हर तरफ से परेशां किया जा रहा है महंगाई की मार झेल रही जनता को हर तरफ से लूटा जा रहा है चाहे वो रसोई गैस, पेट्रोल डीज़ल, खाद्य पदार्थ, हों या जीवन यापन की मूलभूत ज़रूरत की चीज़े हो …जनता इस सरकार से तंग आ चूकी है … आने वाले समय में अगर भाजपा अपनी नीतियों मे सुधार नही करती है तो कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर लोगों को जागरूक, और भाजपा की गरीब विरोधी नीतियों के बारे में अवगत कराएगा एंव और भाजपा की केंद्र मे बैठी असंवेदनशील सरकार को आने वाले लोकसभा चुनाव उखाड़ फेकेगा
आयोजित शभा एंव पदयात्रा में कोरिया कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष श्री नज़ीर अज़हर,उपाध्यक्ष श्री प्रदीप गुप्ता,नपा चुनाव प्रभारी दीपक गुप्ता , विधायक प्रतिनिधि श्री राम कृष्णा साहू ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुर चरचा अजित लकड़ा जिला कांग्रेस कमिटी प्रवक्ता श्री आशीष डबरे, एल्डरमैन श्री प्रवीण भट्टाचार्य मोहम्मद शाहबाज़ आलम,एल्डरमैन युसूफ इराकी,पार्षद शिवपुर चरचा शाकिब इराकी,राजीव गुप्ता,अंकित गुप्ता,अंकित तिवारी,एंव अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी मौजूद रहे।