मां लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम ग्राम पथरी के पटेल पारा ग्राम कंदगडी मैं शामिल हुई जिला पंचायत सदस्य
भूपेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट गरियाबंद छुरा = गुरुवार को ग्राम पत्थरीके पटेल पार और ग्राम कांदा गड़ी में मांलक्ष्मी पूजन कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि श्रीमती केसरी ध्रुव अध्यक्षता श्रीमती शांति बाई नागेश जनपद सदस्य विशेष अतिथि श्रीमती संतरा बाई नेताम सरपंच मोगरा श्रीमती रजनी नेताम समूह अध्यक्ष बलराम नील वंशी रहे ग्राम वासी द्वारा बाजे गाजे के साथ फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया श्रीमती केसरी ध्रुव में अपने उद्बोधन में कहा कि मां लक्ष्मी पूजन कार्यक्रम हर गांव में होना चाहिए जिससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है पूरा गांव धन-धान्य से परिपूर्ण होता है इस प्रकार कार्यक्रम रखने से गांव में एकता बनी रहती है कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण जन महिलाएं पुरुष
उपस्थित रहे
छुरा ,विकासखंड के आसपास सभी गांव में कार्तिकपूर्णिमा मनाया जा रहा है सारागांव। दुल्ला भैसा मुड़ा कोसमी नवापारा, शिव मंदिर टोनही डाबरी मे भी कार्तिक पूर्णिमा को हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है