
फरसाबहार। छत्तीसगढ़ सवरा समाज के कोर कमेटी के निर्णय अनुसार श्रीमती सुनीति भोय महिला प्रभाग के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया श्रीमती सुनीति भोय ने 2015 से लेकर लगातार सवरा समाज के बैठक में सम्मिलित हो रही है तथा समाज के महिलाओं को जोड़ने में लगातार जनसंपर्क में लगे हुए है तथा समाज के लिए हमेशा निष्ठा भाव से कार्य करने के कारण उन्हें जिम्मेदारी मिली है श्रीमती सुनीति भोय वर्तमान में जनपद पंचायत सदस्य के पद पर कार्यरत है तथा सबसे सक्रियता के साथ कार्य करने तथा क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहती है।
छत्तीसगढ़ सवरा समाज के महिला प्रभाग के अध्यक्ष बनने पर सुनीति भोय ने कहा की सवरा समाज की सभी महिलाएं को जोड़कर समाज के पूर्ण भागीदारी निभाने का संकल्प लिया तथा यह मेरा बड़ा सौभाग्य है कि मुझे यह अवसर मिला महिला प्रभाग के कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर जशपुर, रायगढ़ सरगुजा जांजगीर, महासमुंद बलौदाबाजार, रायपुर, बस्तर जिला, ब्लॉक के सवरा समाज के पदाधिकारियों ने बधाई दी। तथा श्रीमती सुनीति भोय ने प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रेमलाल सिदार जी को हृदय से धन्यवाद दिया।