
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन ,बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत मुंडा की सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा ने पंचो से सहमति लेकर चोरी की मामलों पर अंकुश लगाने के लिए गांव के विभिन्न चौक चौराहों एवं आपराधिक गतिविधि वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। जिसके बाद आसामाजिक कार्यों में लिप्त रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गई हैं। सरपंच सुमित्रा वर्मा ने बताया कि गांव के कुछ असामाजिक तत्व लगातार शासकीय संपत्तियों को क्षति पहुंचा रहे थे। इसके अलावा सामूहिक रूप से सार्वजनिक स्थान पर नशा पान करने जैसे कृत्य कर रहे थे। जिन पर अंकुश लगाने के लिए पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर गांव में सीसीटीवी लगवाए गए हैं। इसके साथ ही बाजार एवं महत्वपूर्ण चौक चौराहों को रोशन करने के लिए सोलर लाइट भी लगवाई जाएगी। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत में गौठान में फेंसिंग तार घेरा का कार्य करवाया गया था। जिसे असामाजिक तत्वों ने 130 पोल तोड़ दिए थे तो पुनः निर्माण कराया गया। दूसरी बार भी असामाजिक तत्वों ने करीब 320 फेंसिंग पोल तोड़ दिए थे इसके बाद सरपंच ने पंचों की सहमति से सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। जिसकी चर्चा गांव में खूब हो रही है।