बदमाशों की धरपकड़ में लगी चक्रधरनगर पुलिस के हाथ आए दो आदतन आरोपी….

मां मणी इण्डस्ट्रीज फैक्टरी के कर्मचारियों के साथ मारपीट के मामले में थे फरार, दोनों आरोपियों को भेजा गया रिमांड पर….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनवकांत सिंह द्वारा क्षेत्र के गुण्डा, निगरानी तथा आदतन आरोपियों को अपने आचरण में सुधार लाने की समझाइश दी जा रही है वहीं वारंटियों एवं फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी लेकर पुलिस टीम तत्काल आरोपी/वारंटी के ठिकानों पर दबिश दिया जा रहा है ।

इसी क्रम में आज दिनांक 05/12/2021 को ग्राम नटवरपुर स्थित मां मणीइंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में घुसकर कर्मचारियों को डराने, धमकाने, मारपीट करने के मामले में फरार दो आरोपी को क्षेत्र में घूमते देखे जाने की सूचना थाना प्रभारी अभिनवकांत को मिला, जिस पर थाना प्रभारी थाने से स्टाफ को फरार आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया

पुलिस स्टाफ द्वारा दोनों आरोपी (1) सनी चंदेल पिता आशुतोष चंदेल उम्र 26 वर्ष निवासी कोतरलिया थाना चक्रधरनगर (2) कपिल पिता जयराम उम्र 30 वर्ष निवासी गुजराती पारा स्टेशन चौक रायगढ़ थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर थाना चक्रधरनगर के अप.क्र. 477/2021 धारा 294,427,455,506,34 IPC में रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा अपने साथी शुभम चौहान ग्राम कोतरलिया के साथ दिनांक 04.08.2021 के शाम नटवरपुर स्थित मां मणीइंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के कर्मचारी के साथ अवैध पैसा वसूली की तैयारी में हाथ में डंडा, राड लेकर फैक्ट्री अंदर गेट खोल कर घुसने लगे । तब गार्ड द्वारा गेट बंद कर अंदर घुसने से मना करने पर ये लोग गार्ड रंजन को गाली गलौच कर फैक्ट्री अंदर आकर फैक्ट्री के कार्यालय के डिस्पेचर भुनेश्वर लक्ष्मी को रूपये देना पड़ेगा कहकर गाली गलौच कर मारपीट किये थे । चक्रधरनगर पुलिस मारपीट करने वाले सनी चंदेल और कपिल सोलंकी के साथी शुभम चौहान को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । घटना के बाद से दोनों आरोपी के फरार होने पर मामले में गिरफ्तार आरोपी के विरूद्ध चालान पेश करते हुए फरार आरोपियों के विरुद्ध धारा 173(8) CrPC के तहत चालान पेश किया गया था गिरफ्तार दोनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक से चालान पेश किया जावेगा जिन्हें आज रिमांड पर भेजा गया है ।

कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश नारायण पांडे, प्रधान आरक्षक लोमेश राजपूत, प्रधान आरक्षक दिलीप भानु , पेट्रोलिंग पार्टी के आरक्षक बिक्कू सिंह ,चंद्र कुमार बंजारे ,धीरेंद्र पांडे, श्याम साहू की अहम भूमिका रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button