
कापू पुलिस ने बिती रात 1 स्थाई वारंटी एवं 3 गिरफ्तारी वारंटीओं को दबिश देकर पकड़ी, धरमजयगढ़ न्यायालय में किया पेश !
असलम खान 2 दिसम्बर धरमजयगढ़ न्यूज:-
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार तथा एसडीओपी धरमजयगढ़ के दिशा निर्देश पर थाना कापू क्षेत्र अंतर्गत लंबित पड़े स्थाई वारंटी एवं गिरफ्तारी वारंटीओं को बिती रात दबिश देकर पकड़ लिया गया है। जिन्हें आज माननीय न्यायालय के समक्ष धरमजयगढ़ में पेश किए गए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिती रात धरमजयगढ़ कापू थानां क्षेत्र के स्थाई वारंटी सागर तूरी पिता झलकु तुरी निवासी कदम ढोढ़ी गिरफ्तारी वारंटी मुन्ना राम नगेसिया पिता चमरा राम निवासी मैत्रीधाब, मोहन कुमार चौहान, पिता पैमासी चौहान निवासी पेलमा एवं संग्राम पिता स्वर्गीय वचन सहाय यादव निवासी कुम्हीचूहा को कापू पुलिस सहायक उप निरीक्षक बृज गिरी आरक्षक 852 व स्टॉफ द्वारा दबिश देकर पकड़ा गया है।
जिन्हें आज न्यायालय धरमजयगढ़ में पेश किए जाने की जानकारी मिली है।बताया जा रहा है वारंटी काफी दिनों से अपने ही क्षेत्र में दाएं बायें हो रहे थे,जिन्हें कापू पुलिस द्वारा देर रात बड़ी मशक्कत के साथ दबिश देकर धर पकड़ने कामयाबी अर्जित की है।