
CM भूपेश ने बताया- छत्तीसगढ़ में किस मुद्दे पर हो रहा चुनाव, PM मोदी से क्यों नहीं हो रही मुलाकात?
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निकाय चुनाव में मुद्दों को लेकर चर्चा की. सीएम भूपेश ने कहा कि निकाय चुनाव के मुद्दे अलग हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मुद्दे अलग होते हैं. हम (कांग्रेस) काम के आधार पर हम वोट मांग रहे हैं. विकास कार्य ही चुनाव के मुद्दे हैं. हमारी सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. उसी काम के आधार पर हम वोट मांग रहे हैं. सीएम भूपेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात न होने को लेकर भी बयान दिया. सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ की समस्याओं पर पीएम से मिलना चाहते हैं. तीन साल से पीएम से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन आज तक पीएम से केवल एक बार मुलाकात हुई है.
सीएम ने बताया कि नीति आयोग की पहली बैठक के दौरान पीएम से मिला था. पीएम ही बता सकते हैं कि क्यों मिलने का समय नहीं दे रहे हैं. यूपी चुनाव आम लोगों के मुद्दे पर लड़ेंगे. महिला, किसान, युवा, दलित इनके मुद्दे जनता के बीच लेकर जा रहे हैं. यूपी में हमारे लिए खोने को कुछ नहीं है. हमको जो कुछ है पाना ही पाना है. प्रियंका गांधी आम लोगों की लड़ाई लड़ रहीं हैं. यूपी की जनता प्रियंका की तरफ देख रही है. यूपी के परिणाम चौकानें वाले होंगे. गुजरात मॉडल को देश देख चुका है. गुजरात मॉडल में जो अमीर है वो और अमीर हुआ और जो गरीब है वो और गरीब हो गया.
छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा
छत्तीसगढ़ मॉडल गांधी के ग्राम स्वराज पर आधारित है.छत्तीसगढ़ मॉडल में गांव के विकास करने की बात है. छत्तीसगढ़ में खेती अब लाभ का धंधा हो गया है. प्रदेश में किसानों की संख्या बढ़ी, रकबा भी बढ़ा
गांव से पलायन अब रुक गया है. शहर के लोग अब गांवों में आ रहे हैं. कोरोना के दौरान हमने अच्छा काम किया. कोविड में अचानक लॉकडाउन हुआ. फैक्ट्री बंद होने से लोग सड़कों पर आ गए. मजदूरों को मुफ्त राशन दिया. मजदूरों को मनरेगा में काम मिला. लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा. लोग कोरोना से लड़ने में सफल हुए.
चावल पर भी चर्चा
सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ का चावल नहीं खरीद रहा केंद्र. छत्तीसगढ़ मॉडल में आम लोगों की जेब में पैसा
आम लोगों की जेब में पैसा डाल रहे हैं. यह अंतर है छत्तीसगढ़ मॉडल और गुजरात मॉडल में. हम आम जनता को सक्षम बनाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी गाय के नाम पर केवल वोट मांगती है. हमारी सरकार गौ माता की सेवा कर रही है. धर्मांतरण पर सीएम ने कहा कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है.सत्ता जाने के बाद करने के लिए कुछ बचा नहीं है. बीजेपी के पास केवल धर्मांतरण मुद्दा बचा है. बीजेपी को मैं चुनौती देता हूं. 15 साल के कार्यकाल में कितने चर्च बने.अब तीन साल में कितने चर्च बने. बीजेपी कर ले तुलना.