
हत्या या आत्महत्या ? कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला व्यापारी…
बिलासपुर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। चाकू के हमले से व्यवसायी की अस्पताल में मौत हो गई। परिजन इस घटना को आत्महत्या बता रहे हैं। इधर, पुलिस को व्यवसायी की हत्या होने का संदेह है। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम के बाद ही खुलासा हो सकेगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना तारबाहर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक विनोबा नगर निवासी 42 वर्षीय भगवानदास आहुजा पिता गोविंददास अपने घर में पत्नी, बच्ची और छोटे भाई के साथ रहता था। व्यापार विहार में उनकी दुकान है, जहां छोटा भाई बैठता है। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम 4.30 बजे भाई और पत्नी मिलकर भगवानदास को गंभीर हालत में अपोलो हॉस्पिटल ले गए। वह खून से लथपथ बेहोश था। उसके पेट में चाकू मारने से गहरा जख्म लगा था और आंतें बाहर आ गई थी। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत होने के बाद अपोलो प्रबंधन ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।