
क्षेत्र में रेल्वे ट्रेक में मौत की पहली बड़ी घटना , 2 लोगो की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैली ।।
अमित सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे !!
पुलिस ने स्वयं शव को उठाकर एम्बुलेंस में डाल कर मानवता का परिचय दिया ..!!
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत एनटीपीसी रेल लाइन कंचनपुर के पास रेल ट्रैक में कट कर 2 लोगो की मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई है , मामले की गंभीरता को लेकर थाना प्रभारी अमित सिंह अपनी टीम चंदन सिंह नेताम , वीरेंद्र भगत ,उमाशंकर भगत , बीरबल भगत के साथ मौके पर पहुँच गए 108 कि टीम जनार , भानु चंद्रा भी मौके पर मौजूद रहे , बताये अनुसार दोनो ब्यक्ति द्वारा रेल्वे लाइन में समान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग का कार्य किया जा रहा था रात में ट्रेन की चपेट में आने से दो ब्यक्ति की मौत हो गई है मौके पर एक ब्यक्ति के पास में मोबाइल फोन और कम्बल फीका पड़ मिला वही दूसरा ब्यक्ति जैकेट पहना मिला है। एक ब्यक्ति पंडरीपानी धरमजयगढ़ व अन्य एक ब्यक्ति अम्बिकापुर जिले का रहने वाला बताया जा रहा है ।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा भेज दिया गया वही घरघोड़ा पुलिस द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर मार्ग कायम कर जाँच में जुट गई है ।
आपको बता दे कि घटना स्थल पर जिस तरह से पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं को लेकर स्वयं शव को उठा कर एम्बुलेंस में रखा उसकी उपस्थित लोगों द्वारा अमित सिंह व टीम द्वारा किये गए कार्य की प्रशंसा की जा रही है