
नए साल के जश्न में जरा सी भी लापरवाही हुई.. तो सील कर दिए जाएंगे होटल-क्लब
रायपुर, छत्तीसगढ़। नए साल के जश्न को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। किसी भी तरह की लापरवाही हुई तो होटल-क्लब सील कर दिए जाएंगे। साथ ही आयोजकों पर भी कड़ी करवाई की जाएगी।
इसकी निगरानी के लिए जिला प्रशासन नेजोन स्तर पर टीम तैयार की है। इस टीम में प्रशासन, पुलिस और निगम अफसरों की नजर होलट-क्लब पर रहेंगी।