
स्मृति ईरानी की बेटी ने कर ली सगाई, ‘तुलसी’ बन रही है अब रियल की सासू मां
नई दिल्ली। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी आज भी उनके सुपरहिट और सबसे ज्यादा पॉप्युलर टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के लिए अपनी एक अलग पहचान रखती हैं।
स्मृति ईरानी का इस सीरियल में तुलसी बहू का निभाया किरदार आज भी लोग याद करते हैं। अब यह ‘तुलसी बहू’ खुद सास बन रही है। जी हां, आपने ठीक सुना है और यह स्मृति ईरानी शुरू में ही सख्त सास नजर आ रही है।
फोटो शेयर करते हुए स्मृति ने लिखा, ‘अर्जुन भल्ला के लिए जिसके पास अब हमारा दिल है, स्वागत है इस पागल फैमिली में। ससुर के तौर पर एक पागल आदमी का सामना करने के लिए और उससे भी बुरी सास यानी मेरा सामना करने के लिए तुम्हें आशीर्वाद (तुमको ऑफिशली चेतावनी दे दी गई है). खुश रहो शैनेल ईरानी।’