हर पुरुष के लिए बेहद जरूरी होता है ये टेस्ट, जानें इसके बारे में चौंकाने वाले फायदे

Genetic Testing: आज के भागदौड़ भरे जीवन में हम कभी-कभी जरूरी चीजों को रोज इग्नोर करते चले जाते हैं. ऐसे ही कई हेल्थ टेस्ट ऐसे होते हैं जिन्हें हमें करा लेना चाहिए. इन हेल्थ टेस्ट से आपकी शरीर में मौजूद कमियों के बारे में सही समय पर पता चल सकता है. जिसे जानकर आप समय रहते कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं. आज हम आपको जेनेटिक टेस्टिंग के बारे में बताने जा रहे हैं.

क्यों जरूरी है जेनेटिक टेस्टिंग

कई ऐसी बीमारी हैं जो हेल्थ टेस्ट के जरिये समय रहते पकड़ी जा सकती हैं और इसका इलाज भी संभव है. इसी क्रम में जेनेटिक टेस्टिंग भी एक बेहद जरूरी टेस्ट माना गया है. जेनेटिक टेस्टिंग से आप अपने होने वाले बच्चे को कई बीमारियों से बचा सकते हैं.

बच्चे में मां और पिता दोनों के जींस होते हैं मौजूद

डॉक्टर्स का मानना है कि प्रेगनेंसी के दौरान अगर कुछ टेस्ट करा लिए जाएं तो बच्चे को कई रोग से बचाया जा सकता है. मेडिकल साइंस के मुताबिक गर्भ में पल रहे बच्चे में मां और पिता के जींस से मिलकर तैयार होता है. बच्चे में मां और पिता दोनों के जींस मौजूद होते हैं.

बच्चों को जेनेटिक बीमारी से बचाने के लिए जरूरी

अब आप सोच रहे होंगे कि हम जींस की बात क्यों कर रहे हैं. वो इसलिए कि अगर मां-पिता में कोई बीमारी होगी तो वह होने वाले बच्चे को भी हो सकती है. बच्चे को इन्हीं समस्याओं से बचाने के लिए जेनेटिक टेस्टिंग बेहद जरूरी है. ताकि बच्चे में जेनेटिक बीमारी ना आ सके.

जेनेटिक बीमारियों का पता चलता है

जेनेटिक टेस्टिंग के जरिये शरीर में होने वाली जेनेटिक बीमारियों की स्थिति के बारे में पता चल जाता है. अगर कमी पहले ही पता चल जाए तो डॉक्टर आपको मामूली से इलाज के जरिये ठीक कर सकता है.

गर्भावस्था के दौरान यह टेस्ट जरूरी

जेनेटिक टेस्टिंग के जरिये आने वाली पीढ़ी को अभिभावक बचा सकते हैं. जेनेटिक टेस्टिंग से प्रसव पूर्व परीक्षण, नवजात स्क्रीनिंग, आईवीएफ ट्रीटमेंट के समय भ्रूण में मौजूद जेनेटिक स्थितियों का पता आसानी से चल जाता है. गर्भ में पल रहे बच्चे को जेनेटिक डिसऑर्डर से बचाने के लिए जेनेटिक टेस्टिंग किया जाता है.

पुरुषों को जरूर कराना चाहिए जेनेटिक टेस्टिंग

इस टेस्ट से पुरुषों में दिल से जुडी गंभीर स्थितियों का आसानी से पता चल जाता है. जेनेटिक टेस्टिंग से जीन में होने वाले बदलावों (म्यूटेशन) का पता चल जाता है. इस टेस्ट के बाद आप अपने बच्चों में भविष्य में होने वाली बीमारियों के प्रति पहले ही वाकिफ हो सकते हैं.

जेनेटिक टेस्टिंग के फायदे

जेनेटिक टेस्टिंग से पुरुषों के बांझपन के बारे में पता चल जाता है. ये भी बता दें कि जेनेटिक टेस्टिंग सभी के लिए जरूरी नहीं होती. अगर परिवार में बीमारी का इतिहास रहा है तो यह जांच डॉक्टर से परामार्श के बाद जरूर करा लेना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button