
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
अंचल में मंगलवार की सुबह से देर तक घना अंधेरा कोहरा छाया रहा। इस दौरान लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी उठानी पड़ी। कोहरे की वजह से ठंड का एहसास दोपहर 12 बजे तक हुआ। धूप खिलने के बाद घना कोहरा कम हुआ। पिछले कुछ दिनों से बदली की वजह से ठंड फिलहाल कम हो गई है। लेकिन कोहरे की दस्तक ने ठंड को बढा दिए है। हालांकि बदली पूरी तरह साफ नहीं हुई है। बीच-बीच में बदली का मौसम मिजाज बदलता हुआ नजर आ रहा है। वातावरण में आई नमी की वजह से सुबह-सुबह कोहरा उत्पन्न हो रहा है। जानकारों का कहना है मौसम साफ होते ही कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है। मौसम में उतार-चढाव के साथ हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है। घना कोहरा की वजह से वाहन चालकों को हेण्ड लाईट जलाकर आवागमन करना पड़ा।