धान भीगने के लिए सरकार दोषी, यह लापरवाही नहीं अपराध, जिसकी सजा जनता देगी… बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर. धान खरीदी के मुद्दे पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि धान खरीदी पर बोले बृजमोहन जब विपक्ष अच्छे सुझाव देता है उसको यह सरकार नहीं मानती, बाद में उसी कार्य को करने के लिए मजबूर होती है. एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करते तो हजारों करोड़ का धान भीगने से बच जाता. किसानों को भी अरबों का नुकसान सहना पड़ रहा है. इसके लिए सिर्फ कांग्रेस की सरकार दोषी है. जिनकी नीतियां हमेशा से गलत रही है. यह सिर्फ लापरवाही नहीं अपराध भी है. आने वाले समय पर जनता इस अपराध की सजा कांग्रेस को देगी. बृजमोहन अग्रवाल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सबसे बड़ी शोषक सरकार है. किसानों की, नौजवानों की, मजदूरों की, महिलाओं की शोषक सरकार है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पूरी तरीके से दिवालिया सरकार है. 51000 करोड़ रुपए का लोन ले लिया. बजट का 20% केवल लोन पटाने और उसका ब्याज पटाने में खर्च कर रही है. कुल बजट का 7-8% पैसा पूंजीगत व्यय के लिए रखा जाता है, उसका 25% भी खर्च नहीं किया जाता. टेंडर के नाम पर पैसे खाए जाते हैं. उसके बाद काम नहीं हो रहा है करके निरस्त कर दिए जाते हैं.

निर्माण कार्य को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने निशाना साधते हुए कहा कि एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण 3 साल में नहीं कर पा रहे हैं. स्काईवॉक को लेकर 3 साल में निर्णय नहीं ले पा रहे. रायपुर में बनने वाले अंडर ब्रिज पर सुध नहीं ले पा रहे. पूरे छत्तीसगढ़ में रेलवे की ब्रिज अधूरे पड़े हुए हैं. यह सरकार छत्तीसगढ़ को अधोसंरचना व विकास के मामले में पीछे ले जाने वाली सरकार है. इस सरकार से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती. बीजेपी की सरकार में छत्तीसगढ़ की तस्वीर व तकदीर दोनों बदली थी. उस तस्वीर व तकदीर को धुंधला करने का काम इन्होंने किया. इस सरकार के राज में छत्तीसगढ़ बस नहीं रहा उजड़ रहा है. यह सरकार कंगाल, बदहाल, दिवालिया हो गई है, बैंक करप्ट हो गई है. ऐसी सरकार को 1 मिनट भी सत्ता पर रहने का अधिकार नहीं. विकास के नाम पर कांग्रेस सरकार शुरू दिन से ही ठप है. विकास के काम अवरुद्ध है. जो पूर्व की सरकार में विकास के काम प्रारंभ किए गए थे उसको तक पूरा नहीं किया जा सका. पिछले वर्ष के सरकार के बजट में जो निर्माण कार्य में पूंजीगत व्यय से 25% भी पैसा खर्च नहीं किया गया. जो सरकार अपने पुराने ऋण को नहीं चुका पा रही. अपने ब्याज को नहीं चुका पा रही. लोगों के लिए जो प्रधानमंत्री आवास पैसे नहीं दे पा रही. जो लोगों के घर में नल लगाने का पैसा नहीं दे पा रही. स्कूल की बिल्डिंग नहीं बना पा रही. सामुदायिक भवन नहीं बना पा रही. जो शौचालय का निर्माण नहीं करवा पा रही. महिलाओं के नाम से मिलने वाले गैस के कनेक्शन नहीं दे पा रहे. ऐसी सरकार 25 हजार रुपए धान का देकर इतिश्री समझ रही है.

बृजमोहन अग्रवाल ने सियासी तीर चलाते हुए आगे कहा कि जहँ-जहँ पाँव पड़े संतन के तहं-तहं बंटाधार. असम भी गए थे वहां क्या हुआ? अब मथुरा से दर्शन करके शुरुआत कर रहे हैं. सीएम को लगता है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी जो नहीं होने वाला है. मथुरा के कृष्ण मंदिर को बनवाएंगे यह कहकर मैदान में उतरना चाहिए. इस बात की घोषणा करके वहां से प्रचार की शुरुआत करें.कांग्रेस पर कालनेमि राक्षस के रूप में मुंह में राम बगल में छुरी जो कहावत है वह चरितार्थ होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां पर अपना नंबर बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. कांग्रेस वहां पर चौथे नंबर पर आने वाली है यह बात उनको भी पता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button