
जयपुर. राजस्थान भिलवाड़ा में एक युवती के साथ फेसबुक पर दोस्ती, प्यार और फिर मुलाकात के बाद दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस युवती की पहचान फेसबुक पर एक साल पहले एक युवक से हुई थी. दोनों एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लेकर बात करना शुरू कर दिया था बातों का सिलसिला शुरू हुआ. दोस्ती प्यार में बदल गई. लड़का शादी का झांसा देकर बार-बार यौन शोषण बनाने लगा. एक साल बाद भी युवक ने शादी नहीं की और टालता रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को शादी का झांसा देकर रेप करने के मामले में रफ्तार कर लिया है.
मामला सामने आने के बाद से लड़का फरार था. आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलता जा रहा था. आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया. पुलिस ने धारा 376 में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
लगातार लोकेशन बदल रहा था आरोपी
चित्तौड़ के मंडफिया थानाधिकारी गोवर्धन सिंह ने बताया कि मामले में राशमी का रहने वाला नारायण (28) को गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था. आरोपी को पड़ने के लिए लगातार लोकेशन ट्रेस किया जा रहा था. उदयपुर, भीलवाड़ा और चित्तौड़ लोकेशन आने पर दबिश दी जा रही थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपना ठिकाना बदल लेता था. आखिरकार भादसोड़ा बस स्टैंड पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया गया.
युवती और आरोपी दोनो शादीशुदा है
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लड़की से शादी करना चाहता था. उसने थोड़ा इंतजार करने को कहा था. लड़की जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बना रही थी. झगड़े में शादी नहीं करने की बात कही थी. जानकारी के अनुसार युवती और आरोपी नारायण दोनों शादीशुदा है. दोनों अपने जीवनसाथी से अलग रहते है.