
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हर खास मौके पर वह सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर करते हैं. बिग बी ने लाखों करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर वह गंभीर या राजनीतिक मुद्दों पर कम ही अपनी राय रखते हैं. लेकिन चुटकीले, मजाकिया और अतरंगी पोस्ट के लिए वे मशहूर हैं. अब बिग बी ने फैंस को अतरंगी अंदाज में 72 वें गणतंत्र दिवस की बधाई दी है.
बिग बी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक मोनोक्रोमैटिक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके मूंछों का कलर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के तीन रंगों यानी केसर, सफेद और हरा में दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी लिखते हैं- ‘गणतंत्र दिवस की अनेक अनेक शुभकामनाएं.’
अमिताभ बच्चन की इस फोटो ने सभी का ध्यान खींचा. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उनकी ये फोटो खूब पसंद कर रहे हैं. बिग बी की नातिन नव्या नंदा, कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उनके पोस्ट पर कमेंट किया है. फैंस भी उनके पोस्ट पर लगातार प्यार बरसा रहे हैं.
इसके अलावा अमिताभ ने एक और फोटो शेयर की है, जिसमें उनके घर के बाहर हजारों की तादाद में फैंस की तगड़ी भीड़ देखी जा सकती है. अमिताभ घर के भीतर से ही खड़े होकर फैंस के सामने हाथ जोड़कर उनका अभिनंदन करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि हर साल अमिताभ गणतंत्र दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पोस्ट कर फैंस को इसकी बधाई देती हैं.
काम के मोर्चे पर बात करें तो, 79 साल के अमिताभ अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. इसके अलावा वह अजय देवगन और रकुल प्रीत के साथ फिल्म रनवे 34 में भी दिखाई देंगे.