मोदी सरकार का 10वां आम बजट आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगाएंगी ‘चौका

नए वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीदः आर्थिक समीक्षा

भारतीय अर्थव्यवस्था अगले वित्त वर्ष (2022-23) में 8-8.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कल सोमवार को संसद में पेश 2021-22 की आर्थिक समीक्षा में यह अनुमान लगाया गया है. समीक्षा के मुताबिक, 2022-23 का वृद्धि अनुमान इस धारणा पर आधारित हैं कि आगे कोई महामारी संबंधी आर्थिक व्यवधान नहीं आएगा, मानसून सामान्य रहेगा, कच्चे तेल की कीमतें 70-75 डॉलर प्रति बैरल के दायरे में रहेंगी और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला के व्यवधान इस दौरान लगातार कम होंगे.

समीक्षा में यह भी कहा गया कि तेजी से हुए टीकाकरण, आपूर्ति-पक्ष के सुधारों तथा नियमनों को आसान बनाने के साथ ही अर्थव्यवस्था भविष्य की चुनौतियों से निपटने को अच्छी तरह तैयार है. आर्थिक समीक्षा में उम्मीद जाहिर की गई है कि अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष के दौरान 9.2 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जो महामारी से पहले के स्तर के मुकाबले सुधार का संकेत है. इसका मतलब है कि वास्तविक आर्थिक उत्पादन का स्तर 2019-20 के कोविड-पूर्व स्तर को पार कर जाएगा.

इन 6 बड़े फैसलों पर टिकी आम लोगों की उम्मीदें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना चौथा बजट पेश करने वाली हैं. बजट में सभी की निगाहें इन 6 बड़े फैसले टिकी हैं. माना जा रहा है कि सरकार आम जनता और निवेशकों को राहत दे सकती है.

देश को बजट से क्या है 5 बड़ी उम्मीदें

कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच आम बजट से लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं. माना जा रहा है कि नया बजट कोरोना संकट के बाद अर्थव्यवस्था की दिशा सुधारने में अहम भूमिका निभा सकता है. देश को आज की बजट से 5 बड़ी उम्मीदें हैं.

देश का पहला बजट कब पेश हुआ?

देश का पहला आम बजट 1860 में 7 अप्रैल को पेश किया गया था. ईस्ट इंडिया कंपनी से जुड़े स्कॉटिश अर्थशास्त्री जेम्स विल्सन ने भारत के लिए बजट पेश किया था.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ‘चौका’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार चौथी बार बजट पेश करने जा रही हैं. वित्त मंत्री सीतारमण अपने लंबे बजट भाषण के लिए जानी जाती हैं. साल 2019 में उन्होंने 2.15 घंटे का सबसे लंबा भाषण दिया. इसके बाद, साल 2020-2021 में उन्होंने 2.42 घंटे (162 मिनट) तक भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. उम्मीद है कि चुनावी माहौल के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का इस बार का बजट भाषण भी लंबा हो सकता है.

मोदी सरकार का 10वां बजट

2014 में केंद्र में आने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार आज अपना 10वां बजट पेश करने जा रही है.

  • FM निर्मला सीतारमण का आज का कार्यक्रम

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 9 बजे, अपने बजट भाषण से पहले एक फोटो सेशन के लिए नॉर्थ ब्लॉक के बाहर मौजूद रहेंगी. वह सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. वह दोपहर 3:45 बजे बजट के बाद की अपनी परंपरागत प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी.

Budget 2022-2023: उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव के बीच आज मंगलवार को आम बजट पेश किया जाना है. कोरोना संकट के बीच देश का हर तबका बजट पर निगाहें लगाए हुए है कि उसके लिए इस बार क्या खास होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button