
जन चौपाल में मिले 49 आवेदन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनी
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद 27 जून 2022/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री जे.आर चौरसिया ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 49 लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर आवेदकों को उनकी समस्या के निराकरण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जनचौपाल में 49 नागरिकों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। जनचौपाल में ग्राम सोरिदखुर्द के परमानंद निषाद ने दिव्यांग पेंशन दिलाने, नागाबुड़ा के मोतीराम ने तटबंध निर्माण, ग्राम फुलझर के सुंदर गोस्वामी ने राजीव गांधी कृषि मजदूर भूमिहीन न्याय योजना की राशि दिलाने, ग्राम पाथरमोंहदा व ग्राम आमदी ‘म’ के तामेश्वर निर्मलकर ने पीएम किसान सम्मान निधि के संबंध में, ग्राम अमलीपदर के विवेक पांडे ने नाली निर्माण, शिक्षक नगर आमदी की श्रीमती जानकी विश्वकर्मा ने जीवनयापन हेतु रोजगार दिलाने, ग्राम कनेसन के समस्त ग्रामवासी ने ट्रांसफार्मर व केबल लगाने तथा पीपरछेड़ी जलाशय से नहर नाली, ग्राम चरौदा के कमल, कन्हैया, छतर सिंह ने राजीव गांधी कृषि मजदूर भूमिहीन न्याय योजना अंतर्गत पात्रता सूची में नाम जोड़ने तथा ग्राम साजापाली के मन्नुलाल चौहान ने वार्ड नम्बर 5 में नलजल विस्तार की मांग के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये हैं। जिसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।