
रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर बीजेपी पर तीखा प्रहार किया. सीएम बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अकेले चुनाव नहीं लड़ती. ईडी ,आईटी, डीआरआई और सीबीआई भी उनके साथ चुनाव लड़ते हैं. आज सारे आंकड़े यह चीख चीख कर कह रहे कि कुछ लोगों के हाथ में देश का पूरा धन है. गरीब और गरीब होता जा रहा, अमीर और अमीर होते जा रहा है. धन का समान वितरण करना चाहिए जैसा कि छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि पैसा पहुंचना चाहिए लोगों की जेब तक. हम किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मजदूर श्रमिक न्यायन योजना और तेंदूपत्ता और लघुवनोपज के ज़रिए आय बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य यही है कि देश का धन सभी लोगों में समान रूप से वितरित होना चाहिए
केंद्रीय बजट में आय दोगुनी नहीं होने पर सीएम बघेल ने कहा कि केंद्र की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. चाहे 2 करोड़ लोगों को रोज़गार देने की बात हो या फिर 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने की बात हो. केवल इस सरकार ने सपने दिखाने का कार्य किया है. आज नौजवान सड़क पर हैं. यह देश के लिए चुनौती है. इस रास्ते से आत्मनिर्भर भारत नहीं बन सकता. राहुल गांधी ने कहा है कि किसानों को दाम दो नौजवानों को काम दो. ऐसा करने से ही भारत आत्मनिर्भर बन सकता है. पंजाब के मुख्यमंत्री के भतीजे को ईडी द्वारा अरेस्ट किए जाने पर भी सीएम ने सरकार पर निशाना साधा. क्रिकेट का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि क्रिकेट टीम में 11 प्लेयर होते हैं. लेकिन यहां दो अंपायर भी खेलते हैं. इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी अकेले चुनाव नहीं लड़ती. ईडी ,आईटी, डीआरआई और सीबीआई भी उनके साथ चुनाव लड़ते हैं. जब एक जगह का चुनाव खत्म हो जाता है तो यह खिलाड़ी अगले राज्य के चुनाव में सक्रिय हो जाते हैं. बड़ी बात तो यह है कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि 8 नवंबर की रात 12 बजे के बाद 500 और 1000 के नोट बंद हो जाएंगे. इससे नक्सलवाद, आतंकवाद और काला धन समाप्त करने की बात कही गई. अब मोदी सरकार को यह स्वीकार करना चाहिए काला धन समाप्ति की जो बात कही थी वह गलत है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के छत्तीसगढ़ दौरे पर सीएम ने कहा कि फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है. मीडिया के माध्यम से उनके दौरे का पता चला है. लेकिन एक बात बता दूं एयर इंडिया तो बिक ही गया है. फिर वह किस किस चीज के मंत्री रह गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया को एयर इंडिया बेचने के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए.