रायगढ़। तहसील कांड मामले में करीब एक सप्ताह बीत जाने के बाद अब एक नया वीडियो हुआ वायरल वीडियो में देखा गया है कि कुछ लोग टेबल पर हाथ पिटते हुए दिख रहे वही कुछ लोग नारा लगाते नजर आ रहे हैं पहले से राजस्व विभाग के कर्मचारी अब भी हड़ताल पर हैं अब राजस्व विभाग के कर्मचारियों के मांगो में अब एक नया मांग जुड़ गया है उनका कहना है कि जो नया वीडियो वायरल हुआ है उनमें जो तहसील कांड मारपीट में शामिल है उन्हें पुलिस गिरफ्तार करें और आगे हम लोग की सुरक्षा का व्यवस्था करे ताकि भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति नहीं हो और जब तक पुलिस वीडियो में दिख रहे तहसील कार्यालय में मारपीट करने वाले अधिवक्ताओं को गिरप्तार नही करती तब तक लोग का हड़ताल आगे भीजारी रहेगा
सवाल यह बनता यह की अगर करीब एक महीने बाद एक दूसरा नया वीडियो वायरल होगा तो उनमें शामिल लोग की गिरप्तारी के लिए फिर हड़ताल पर जारी हो जाएगा जो भी हो रहा है इस पूरे प्रकरण में सिर्फ और सिर्फ आम जनता की मुसीबतें बढ़ रही है इसके अलावा राज्य शासन को राजस्व की चोट पहुँच रही है
सवाल यह भी बनता है कि जब पुलिस बलवा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है और जाँच कर रही है तो यह दबाव बनाने की जरूरत ही क्यों पड़ रही है क्या पुलिस के कार्यवाही पर भरोसा नहीं है जबकि पुलिस ने अपने वादा के मोताबिक चारों ही अधिवक्ता को गिरप्तार कर लिया है फिर भी हड़ताल पर जाना समझ से परे है
वही यह भी जनकारी आ रही है कि अधिवक्ता संघ की आज अहम बैठक होने वाली है और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे



