चांपा पुलिस की सक्रियता और बालिकाओं की ईमानदारी से किसान की गुम नगदी रकम 2,24,500 रूपये वापस मिले,,, बालिकाओं को जांजगीर पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित,,,

जांजगीर/चाम्पा। दिनांक 18/02/2022 को किसान जीवन लाल राठौर साकिन पासीद थाना सक्ती जोकि धान के विक्री रकम को केसीसी लोन का राशि 224500 रुपये जमा करने अपने घर पासीद से अपने थैले में रखकर यूनियन बैंक चांपा आ रहा था रेल्वे ओव्हर ब्रीज क्रास कर रहा था कि ओव्हर ब्रीज के पास थैला समेत नगदी रकम गिर गया।

जिसकी सूचना थाना चांपा में प्राप्त होते ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) को घटना से अवगत कराकर अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी (रापुसे) एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती पद्मश्री तवर के मार्गदर्शन में चांपा पुलिस द्वारा ओव्हर ब्रीज के नीचे जवाहरपारा चांपा आसपास के लोगों से पता किया गया जिसमें पता करने के दौरान सैफाली कर्ष, सुलोचना महंत द्वारा स्वतः आकर बताये की उन्हें पैसे से भरा थैला मिला है जिसे थाना लाकर उनके द्वारा उक्त पैसा किसान जीवन लाल राठौर को सुपुर्द किया गया उक्त बालिकाओं के द्वारा मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए “गुड सेमेटेरियन” होने का परिचय दिया है जिससे प्रफुलित होकर किसान जीवन लाल राठौर द्वारा दोनो बालिकाओं को 10-10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई एवं पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे) द्वारा उक्त बालिकाओं को उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार नेक कार्य करने व पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। इस प्रकार चांपा पुलिस की सक्रियता से किसान जीवन लाल राठौर की मेहनत का गुम पैसा उन्हें प्राप्त हुआ। उक्त कार्य में उप निरी. नागेश तिवारी, प्र.आर. अजय चतुर्वेदी, आरक्षक ईश्वरी राठौर, आर. रोहित कहरा, म.आर. सविता पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button