सवा करोड़ के कार्यों का डॉ महंत करेंगे रेनखोल में भूमिपूजन साथ रहेंगी श्रीमती ज्योत्स्ना और सूरज भी

सक्ती। स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत 25 फरवरी को ग्राम रेनखोल पहुंच हरियाली का संदेश देंगे।ज्ञात हो कि ग्राम रेनखोल को वनग्राम कहा जाता है वहीं ग्राम रेनखोल तत्कालीन जांजगीर कलेक्टर सोनमणि बोरा द्वारा गोद लिया गया था। कलेक्टर के गोद लिए हुए गांव में भी विकास की गंगा तो नहीं बही लेकिन रेनखोल को छत्तीसगढ़ के नक़्शे में जरूर आ गया। कांग्रेस सरकार आने के बाद वनग्राम रेनखोल के विकास के लिए प्रतिबद्धता दिखाई और लगातार डॉ महंत व उनकी पत्नी ज्योत्स्ना महंत रेनखोल जा रहे हैं और विकास की नई गाथा लिखने प्रयास भी कर रहें हैं। इसी कड़ी में डॉ चरणदास महंत 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे और वृक्षारोपण के साथ साथ जलजीवन मिशन अंतर्गत सोलर सिस्टम से पानी की व्यवस्था हेतु लगभग सवा करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा, साथ ही ग्रामीणों की समस्याओं को सुन तत्काल निराकरण करने के लिए विशेष शिविर भी होगा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से डॉ चरणदास महंत के साथ कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत व पुत्र युवा नेता सूरज महंत भी उपस्थित रहेंगे।