
डोंगरगढ़ की युविका भी फंसी यूक्रेन में : एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा है युविका, कीव में कर रही पढ़ाई
राजनांदगांव। यूक्रेन भीषण युद्ध की आग में जल रहा है। वहां तेजी से हालात बदल रहे हैं। लेकिन अभी भी यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्रों समेत अनेक नागरिक फंसे हुए हैं। इन्हीं में से एक है राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ की छात्रा युविका मलागर। युविका भी उन छात्रों में से एक है। युविका वहां एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा है और इस समय यूक्रेन के कीव में पढ़ाई करने गई हुई है। भारतीय छात्र जो मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुए हैं उनकी जान सांसत में है। क्योंकि रूसी सेना शहरों तक घुस आई है। भारत सरकार लगातार इन छात्र- छात्राओं को सुरक्षित क्षेत्र में ले जाने की कोशिश लगातार कर रही है, जहां से उन्हें भारत वापिस लाया जा सके। ऐसी ही एक छात्रा युविका मलागर जो राजनाँदगाँव जिले के डोंगरगढ़ में राधिका नगर की रहने वाली है जो वहां पर एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा है। इस समय यूक्रेन के कीव में पढ़ाई करने गई हुई है। युविका के पिता गिरीश साहू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने बच्ची को एमबीबीएस पढ़ाई के लिए भेजा हुआ है। हम वहां की स्थिति को देखते हुए उसे वापिस बुलाने वाले थे लेकिन वहां की स्थिति अचानक बदल गई। जिसके कारण हमने भारत सरकार से और छत्तीसगढ़ सरकार से बच्चों को सुरक्षित वापिस लाने के लिए आग्रह किया है।