बर्न वार्ड में न तो ac काम कर रहा है न ही पंखे चलते है,उपर से जमा है,गंदगी का अंबार
रायगढ़:- जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल के.जी.एच.हमेशा अपनी अव्यवस्थाओं और अनियमितताओं को लेकर सुर्खियों बना रहता है। जबकि इस अस्पताल को व्यवस्थित ढंग से चलाने के लिए शासन-प्रशासन विभिन्न मदों से हर साल लाखों रुपये अस्पताल को आबंटित करते है। फिर भी kgh अस्पताल के हालात यहां के गैर-जिम्मेदार प्रबन्धन की वजह से बदलते नजर नही आते।
अस्पताल से जुड़ा ऐसा ही दो गम्भीर वाकया सामने आया है। जिंसमे अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट रूप से नजर आती है। हालाकि दोनों घटनाएं k g h के बर्न वार्ड से जुड़ी है।
पहली घटना के अनुसार बर्न वार्ड में इलाज के लिए भर्त मनोहर भगत जो ग्राम बिरसिंघा लैलूंगा से आए हैं,वे और उसके साथी रामपाल भगत बीते दो दिनों से यहां इलाज करा रहे है। दोनों बर्न वार्ड में ही रह रहे है। यहाँ बर्न वार्ड से तड़के 4 बजे ही दोनों के दो मोबाइल चोरी हो गये। उन्होंने जब चोरी की घटना की शिकायत प्रबंधन से की तो उनके द्वारा कहा गया कि जो चोरी हो चुका वो तो अब गया ।
आपका बाकी अपना सामान सुरक्षित रहे इसके लिए आपको खुद अपना सामान सम्हाल कर रखना होगा। यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि पिछले कुछ दिनों में k g h मेकाहारा अस्पताल से चोरी की घटनाएं नियमित तौर से सामने आती रहीं है।
दूसरा मामला जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के बर्न वार्ड की अव्यवस्थाओं से जुड़ा है। यह बर्न वार्ड में भर्ती मरीज के परिजनों ने बताया कि यह अस्पताल का सबसे संवेदनशील वार्ड है,यहां जिले भर से आग या दूसरी गर्म चीज़ों से जलकर या झुलसे हुए गम्भीर हालत में मरीज इलाज कराने आते है। जिनमे बहुत से लोग अति गंभीर अवस्था में भी भर्ती होते है। लेकिन बर्न वार्ड में न केवल गंदगी का आलम है बल्कि वार्ड में लगा ac और सीलिंग पंखा काम नही करता है। ऊपर से मरीज गंदगी और मच्छरों से काफी परेशान रहते है। इस तरह की अव्यवस्थाओं को लेकर डीन डाक्टर मिंज से बात करने पर उन्होने गोलमोल जवाब देते हुए खुद जांच कर व्यवस्था ठीक करने का आश्वसन दिया।