
जिले में महुआ शराब ,गांजाऔर जुआ पर ताबड़तोड़ कार्यवाही , क्या जिले मे अंग्रेजी शराब बेचने वाले कोचिए नही है?
रायगढ़। जिस तरह से रायगढ़ जिले में महुआ शराब और गांजा की तस्करी को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग ने ताबड़तोड़ कार्यवाही जिले में किया गया यह काबिले तारीफ है वही पुलिस और अबकारी विभाग की सूचना तंत्र से महुआ शराब निर्माण की जगह का पता लगाकर शराब बनाने वाले भट्टियों को भी नष्ट किया गया विगत सप्ताह में कई बार पुलिस के द्रारा शराब बनाने वाले जगहों पर कार्यवाही किया है
लेकिन सवाल बनता है कि क्या जिले में आजकल कोचिंए जो अबैध मंदिरा का बिक्री करते हैं वे अब शक्रिय नहीं है क्योंकि जिस तरह से महुआ शराब और गांजा जैसे मामलों में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही कर रही है उससे निसदेह शराब और गंजा का अवैध बिक्री करने वाले लोगों की कमी आएगी पुलिस के कार्यवाही से भयभीत होकर इस कार्य को लोग छोड़ देंगे
सवाल जस का तस बना हुआ है कि जिस तरह से एक सप्ताह के अंदर पुलिस और आबकारी विभाग ने महुआ शराब और गांजा संवेदनशील मामलों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है लेकिन जिले में पिछले सप्ताह भर में कोचियों पर ना के बराबर या फिर कार्यवाही ही नही गया क्या यह कहना लाजमी होगा कि पुलिस की कार्यवाही और तत्परता के कारण कोचिए अबैध शराब बिक्री करना बंद कर दिए हैं या फिर कोई और बात है? या फिर यूं कहें कि जिले में पुलिस की कार्यवाही से भयभीत होकर कोचिए अपना अबैध रूप से शराब बेचना बद कर दिए हैं ? अगर हा तो पुलिस के लिए अच्छी खबर है वही अगर अभी भी शक्रिय है तो कार्यवाही करना लाजमी होगा
नहीं तो जिस तरह महुआ शराब और गांजा पर कार्यवाही हो रही है उसी तरह कोचिंए पर भी कार्यवाही होनी चाहिए जो भी होगा आगे देखना है की पुलिस जिले में अगर कोचिए सक्रिय हैं तो कब तक कार्यवाही कर आम जनता के सामने एक मिसाल पेस करने में कामियाब होती है