
एडिनो टॉन्सिलाइटिस का सफल इलाज “चिरायु” से
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ की चिरायु टीम ने एक और सफलता पार कर ली है। अपने नित्य स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चिन्हित बच्चों का बखूबी फॉलोअप करने वाले चिरायु के अधिकारी डॉ पी0 डी0 खरे व टीम के सदस्यों के अथक प्रयास से चिन्हित एडिनो टॉन्सिलाइटिस के मरीज प्रशांत जांगड़े कक्षा 5वीं कोसीर जो बार बार सर्दी खाँसी से परेशान रहता था जिसे तत्काल मेडिकल कॉलेज रायगढ़ के डॉ दिनेश पटेल ईएन0 टी सर्जन से सम्पर्क कर भर्ती करवाया गया और आज 1मार्च 22 को सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया। बालक प्रशांत अब कुशल व स्वस्थ महसूस कर रहा है।
इसी प्रक्रम में हॄदय रोगी सारंगढ चिरायु से चिन्हित 2 बच्चे प्रिया पटेल 8.9वर्ष सहसपानी, रिंकी पटेल 11वर्ष गोडीहारी सारंगढ निवासी जिन्हें उच्च स्तरीय इलाज / ऑपरेशन हेतु विगत दिवस 28 फरवरी 2022 को रायपुर स्थित श्री संकल्प अस्पताल में भर्ती किया गया है जिनका सफल इलाज पूर्णतः निःशुल्क होगा। पूर्व में प्रकाशित सिंडाक्टयली का समाचार जिससे नीलू लक्ष्में छर्रा निवासी ग्रसित हैं इनका भी पहला ऑपरेशन 28 फरवरी 22 को रायपुर के कालड़ा हॉस्पिटल में हुवा है। इसके इलाज में 8 लाख रुपये लग रहे हैं जो पूर्णतः निःशुल्क है।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ डॉ0 आर0 एल0 सिदार तथा बी0 पी0 एम0 श्री इजारदार के कुशल नेतृत्व व तत्परता का परिणाम है जो आज चिरायु कार्यक्रम इस नए मुकाम पर है। जिला मुख्यालय, जतन व के0 जी0एच0 रायगढ़ के आपसी सामंजस्य से चिरायु का हर कार्य सम्भव नजर आ रहा है। जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 केशरी सर, नोडल डॉ0 योगेश पटेल तथा सारंगढ चिरायु के अधिकारी डॉ0 पी0 डी0 खरे , डॉ0 नम्रता, डॉ0 प्रभा, डॉ0 बद्री, योगेश चन्द्रा (चिरायु फार्मासिस्ट), मनीष (चिरायु लैब टेक्नीशियन), आर0 एच0 ओ0 सहसपानी श्रीमती शारदा साहू का सहयोग रहा है।