चोरी का फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

आप की आवाज
*कोसीर पुलिस के हाथ आया चोरी का फरार आरोपी, दो मकान में हुई चोरियों में था शामिल
*आरोपी से चोरी के बटवारे में प्राप्त चांदी का पायल, गैस सिलेंडर और कपड़ों की जप्ती
कोसीर === कोसीर मुख्यालय के ग्राम दहिदा में  हुई चोरी के मामले में फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार ।
       28 फरवरी को कोसीर पुलिस द्वारा ग्राम दहिदा के मकान में हुई चोरी के आरोपी सुरेंद्र कुमार चौहान पिता दुखुराम चौहान निवास उम्र 41 वर्ष निवासी ग्राम दहिदा थाना कोसीर को गिरफ्तार किया गया था । आरोपी सुरेन्द्र चौहान अपने साथी मनोज उर्फ छोटू के साथ मिलकर गांव के एक मकान का कुंदा निकाल कर टीवी, बर्तनों की चोरी करना बताया था । आरोपी सुरेन्द्र चौहान से मशरूका एलईडी टीवी, रिसीवर, मंथरा, एक कांश का लोटा, थाली जप्त कर आरोपी सुरेंद्र चौहान को *अपराध क्रमांक 38/2022 धारा 457, 380 IPC* में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था ।
       *फरार आरोपी मनोज उर्फ छोटू* की पतासाजी की जा रही थी, जिसे आज गांव में देखे जाने की मुखबिर सूचना पर हिरासत में लिया गया । आरोपी *मनोज जांगड़े उर्फ छोटू पिता मसलाल जांगड़े उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम  दहिदा थाना कोसीर* उक्त अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया । आरोपी मनोज उर्फ छोटू के मेमोरेंडम पर बटवारे में  मिला इंडियन गैस  सिलेंडर कीमत ₹3000, पैंट कटपीस कपड़े वगैरह की जब्ती  किया गया है ।
       आरोपी मनोज जांगड़े अपने मेमोरेंडम पर पिछले साल अगस्त माह में *अपने साथी मंजीत एवं प्रदीप उर्फ खांडू के साथ मिलकर ग्राम सिंघनपुर के सूने मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात की नगदी रकम चोरी करना* बताया । आरोपी उस चोरी में एक चांदी का पायल और नकदी रकम ₹2,000 बटवारा में मिलना बताया जिसके नकदी रकम को खर्च करना तथा चांदी का पायल को घर से बरामदगी कराया । उक्त चोरी के संबंध में थाना कोसीर में ग्राम सिंघनपुर निवासी देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा *अप.क्र. 184/2021 धारा 457, 380 IPC* दर्ज कराया गया था । आरोपी मनोज जांगडे को *ग्राम दहिदा एवं ग्राम सिंघनपुर के नकबजनी मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया* है । सिंघनपुर गृहभेदन में आरोपी मनोज जांगडे के साथी आरोपी मंजीत एवं प्रदीप उर्फ खांडू फरार है इनकी पतासाजी की जा रही है        इस बड़ी  कार्यवाही में  कोसीर थाना प्रभारी उप निरीक्षक जयमंगल पटेल, सहायक उप निरीक्षक शिवनाथ  टंडन ,आरक्षक जीतराम लहरे, सुरेश बर्मन, प्रकाश धिरहि, मुनीराम अनंत, रामगोपाल यादव, दिलेश्वर नेताम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button