
बेतिया. कहते हैं इश्क और इंतजार का अपना ही मजा है. ऐसा ही कुछ मामला बिहार के पश्चिमी चम्पारण जिले में सामने आया है जहां, पहले तो शादी में हंगामा हुआ. हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद युवक पर लड़की का अपहरण करने का आरोप लगा. इसके बाद प्रेमी जोड़ा घर छोड़कर फरार हो गए. मामला पुलिस तक भी पहुंच गया. लड़की नाबालिग निकली फिर कोर्ट ने उसे रिमांड होम भेज दिया. अब जब 18 साल की युवती हो गई तो अब लड़की को रिमांड होम से छुटृी मिल गई है. इस बीच अजीबोगरीब बात यह हुई कि अब तक फरार चल रहा पति पुलिस गिरफ्त में आ गया है. अब बालिग हो चुकी युवती कह रही है कि परिजनों के साथ नहीं बल्कि अपने पति के साथ ही रहूंगी, यानी इसको लेकर अब भी भीतर ही भीतर हलचल है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला कुछ यूं है. विक्की नाम के युवक ने वर्ष 2018 में शादी की नीयत से अपने पड़ोस की लड़की के साथ भाग गया. लड़की नाबालिग थी इसलिए लड़की का अपहरण का केस किया गया . भागने ( आरोप के अनुसार अपहरण) के बाद उसने लड़की से शादी भी कर ली. इस मामले में लड़की के घरवालों ने विक्की कुमार समेत 10 लोगों के खिलाफ अपहरण व पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.
इसके बाद पुलिस एक्शन में आ गई और लड़की को ढूंढ कर उसे कोर्ट तक ले आई. लड़की ने न्यायालय को बताया कि वह अपने पति विक्की कुमार उर्फ बच्चा के साथ रहना चाहती है. हालांकि, नाबालिग होने की वजह से तब न्यायालय ने लड़की को रिमांड होम भेज दिया. बालिग होने पर लड़की को रिमांड होम से छुट्टी मिली तो वह अपने पति के साथ रहने की बात कहने लगी. लड़की को विक्की कुमार के नानी के घर पर रखा गया.
इस बीच कहानी में तब ट्विस्ट आ गया जब विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, इस मामले में विक्की कुमार उर्फ बच्चा की गिरफ्तारी का आदेश निर्गत था और वह करीब चार साल से फरार था. दारोगा संजय कुमार ने इस कांड का अनुसंधान लेने के बाद विक्की कुमार उर्फ बच्चा की गिरफ्तारी उसके ननिहाल बगही के निमिया टोला से कर ली. मामला यहीं फंस गया है और लड़की और लड़के के परिजनों के बीच काफी टेंशन है.
नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के अनुसार बसवरिया निवासी विक्की उर्फ बच्चा की गिरफ्तारी कांड के जांच अधिकारी दारोगा संजय कुमार ने उसके ननिहाल बैरिया थाना क्षेत्र के बगही निमिया टोला से की है. पूछताछ के बाद पुलिस विक्की को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि विक्की चार वर्ष पूर्व नगर के एक मोहल्ले से नाबालिग लड़की का अपहरण कर शादी रचाने के मामले में फरार था और उस पर नाबालिग के अपहरण का केस था.